चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 82वें स्थापना दिवस के अवसर पर जवानों को शुभकामनाएं और भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए नमन किया है.
डिप्टी सीएम ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि इस असाधारण बल के 82वें स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ के सभी कर्मियों को शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखने में सीआरपीएफ की अहम भूमिका है. इस बल के साहस और कुशलता की प्रशंसा सर्वत्र होती है.
-
81 साल से देश की सेवा में समर्पित केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (#CRPF)के स्थापना दिवस पर सभी जवानों और अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Dushyant Chautala (@Dchautala) July 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारे निडर और अनुशासित सुरक्षा बलों की बदौलत देश हमेशा सुरक्षित है।#CRPFRaisingDay pic.twitter.com/9rMhdQg38g
">81 साल से देश की सेवा में समर्पित केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (#CRPF)के स्थापना दिवस पर सभी जवानों और अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Dushyant Chautala (@Dchautala) July 27, 2020
हमारे निडर और अनुशासित सुरक्षा बलों की बदौलत देश हमेशा सुरक्षित है।#CRPFRaisingDay pic.twitter.com/9rMhdQg38g81 साल से देश की सेवा में समर्पित केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (#CRPF)के स्थापना दिवस पर सभी जवानों और अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Dushyant Chautala (@Dchautala) July 27, 2020
हमारे निडर और अनुशासित सुरक्षा बलों की बदौलत देश हमेशा सुरक्षित है।#CRPFRaisingDay pic.twitter.com/9rMhdQg38g
दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 81 साल से देश की सेवा में समर्पित केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के स्थापना दिवस पर सभी जवानों और अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं. हमारे निडर और अनुशासित सुरक्षा बलों की बदौलत देश हमेशा सुरक्षित है.
दुष्यंत ने 'मिसाइल मैन' को किया याद
उप मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में 'मिसाइल मैन' कहे जाने वाले भारत के महान वैज्ञानिक एवं भूतपूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उनको याद किया. उन्होंने कहा कि 'मिसाइल मैन' ने समाज को सिखाया कि जीवन में परिस्थिति कैसी भी प्रतिकूल हो, पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं.
-
"सपने वो नहीं होते जो आप सोने के बाद देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते"
— Dushyant Chautala (@Dchautala) July 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
महान वैज्ञानिक एवं भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।#MissileManofIndia pic.twitter.com/xRxMHz8IiP
">"सपने वो नहीं होते जो आप सोने के बाद देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते"
— Dushyant Chautala (@Dchautala) July 27, 2020
महान वैज्ञानिक एवं भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।#MissileManofIndia pic.twitter.com/xRxMHz8IiP"सपने वो नहीं होते जो आप सोने के बाद देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते"
— Dushyant Chautala (@Dchautala) July 27, 2020
महान वैज्ञानिक एवं भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।#MissileManofIndia pic.twitter.com/xRxMHz8IiP
उपमुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में मिसाइल-मैन के उस सूत्र-वाक्य का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कहा था, 'सपने वो नहीं होते जो आप सोने के बाद देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते'. दुष्यंत चौटाला ने स्वर्गीय कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम को बैलेस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी के विकास के कार्यों के लिए भारत में 'मिसाइल-मैन' के रूप में जाना जाता है.