ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला बनेंगे हरियाणा के डिप्टी सीएम: सूत्र - अमितशाह और दुष्यंत चौटाला की बैठक

हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. दुष्यंत चौटाला को लेकर शाह के आवास पहुंचे हैं अनुराग ठाकुर. दुष्यंत चौटाला बनेंगे हरियाणा के डिप्टी सीएम.जानें पूरी डिटेल

dushyant-chautala-likely-to-be-deputy-cm
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 9:24 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 10:21 PM IST

नई दिल्ली: दुष्यंत चौटाला बनेंगे हरियाणा के डिप्टी सीएम, ऐसा सूत्रों ने दावा किया है. बीजेपी हरियाणा में सरकार बनाने के लिए कमर कस चुकी है. 40 सीट आने के बाद पार्टी जेजेपी से संपर्क साध रही है. वहीं अन्य निर्दलीय उम्मीदवार बिना शर्त भाजपा को समर्थन देने को तैयार हैं.

दरअसल, हरियाणा की राजनीति में अब दिलचस्प मोड़ आ गया है. सूबे की चुनावी राजनीति से किंगमेकर बनकर उभरे जननायक पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे.

आज ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेजेपी नेता दुष्य़ंत चौटाला ने अपना पत्ता तो नहीं खोला लेकिन उन्होंने यह संकेत तो दे ही दिए है कि उन्हें जहां सम्मान मिलेगा उस पार्टी को स्पोर्ट करेंगे.

JJP के साथ सहमति, 75 फीसदी नौकरी स्थानीय लोगों को

सूत्र बताते हैं कि हरियाणा में सरकार बनाने पर बीजपी और जेजेपी के बीच डील पक्की हो गई है. बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार में जेजेपी को 2 कैबिनेट और 1 राज्यमंत्री पद मिलेगा. हालांकि जेजेपी के खाते में उपमुख्यमंत्री पद दिए जाने पर अंतिम फैसला अमित शाह लेंगे. जेजेपी के साथ बातचीत में बीजेपी कई मुद्दों पर राजी हो गई है जिसमें राज्य से बेरोजगारी दूर करने और हरियाणा में 75% नौकरी स्थानीय लोगों को दिए जाने पर शामिल है. इसके अलावा बुजुर्ग पेंशन दिए जाने के अलावा क्रोनिक बीमारी, कैंसर पीड़ितों का फ्री में इलाज किए जाने की व्यवस्था पर भी सहमति हुई है.

नई दिल्ली: दुष्यंत चौटाला बनेंगे हरियाणा के डिप्टी सीएम, ऐसा सूत्रों ने दावा किया है. बीजेपी हरियाणा में सरकार बनाने के लिए कमर कस चुकी है. 40 सीट आने के बाद पार्टी जेजेपी से संपर्क साध रही है. वहीं अन्य निर्दलीय उम्मीदवार बिना शर्त भाजपा को समर्थन देने को तैयार हैं.

दरअसल, हरियाणा की राजनीति में अब दिलचस्प मोड़ आ गया है. सूबे की चुनावी राजनीति से किंगमेकर बनकर उभरे जननायक पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे.

आज ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेजेपी नेता दुष्य़ंत चौटाला ने अपना पत्ता तो नहीं खोला लेकिन उन्होंने यह संकेत तो दे ही दिए है कि उन्हें जहां सम्मान मिलेगा उस पार्टी को स्पोर्ट करेंगे.

JJP के साथ सहमति, 75 फीसदी नौकरी स्थानीय लोगों को

सूत्र बताते हैं कि हरियाणा में सरकार बनाने पर बीजपी और जेजेपी के बीच डील पक्की हो गई है. बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार में जेजेपी को 2 कैबिनेट और 1 राज्यमंत्री पद मिलेगा. हालांकि जेजेपी के खाते में उपमुख्यमंत्री पद दिए जाने पर अंतिम फैसला अमित शाह लेंगे. जेजेपी के साथ बातचीत में बीजेपी कई मुद्दों पर राजी हो गई है जिसमें राज्य से बेरोजगारी दूर करने और हरियाणा में 75% नौकरी स्थानीय लोगों को दिए जाने पर शामिल है. इसके अलावा बुजुर्ग पेंशन दिए जाने के अलावा क्रोनिक बीमारी, कैंसर पीड़ितों का फ्री में इलाज किए जाने की व्यवस्था पर भी सहमति हुई है.

ZCZC
URG GEN NAT
.NEWDELHI DEL72
NEWSALERT-DUSHYANT-SHAH 2
Dushyant Chautala likely to made Deputy CM in new-BJP led govt in Haryana: Sources. PTI JTR
ANB
ANB
10252034
NNNN
Last Updated : Oct 25, 2019, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.