नई दिल्ली: दुष्यंत चौटाला बनेंगे हरियाणा के डिप्टी सीएम, ऐसा सूत्रों ने दावा किया है. बीजेपी हरियाणा में सरकार बनाने के लिए कमर कस चुकी है. 40 सीट आने के बाद पार्टी जेजेपी से संपर्क साध रही है. वहीं अन्य निर्दलीय उम्मीदवार बिना शर्त भाजपा को समर्थन देने को तैयार हैं.
दरअसल, हरियाणा की राजनीति में अब दिलचस्प मोड़ आ गया है. सूबे की चुनावी राजनीति से किंगमेकर बनकर उभरे जननायक पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे.
-
#WATCH Delhi: Minister of State (MoS) for Finance and BJP leader Anurag Thakur & Jannayak Janata Party (JJP) Dushyant Chautala leave from the residence of the former. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/p10dEtvNLI
— ANI (@ANI) October 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH Delhi: Minister of State (MoS) for Finance and BJP leader Anurag Thakur & Jannayak Janata Party (JJP) Dushyant Chautala leave from the residence of the former. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/p10dEtvNLI
— ANI (@ANI) October 25, 2019#WATCH Delhi: Minister of State (MoS) for Finance and BJP leader Anurag Thakur & Jannayak Janata Party (JJP) Dushyant Chautala leave from the residence of the former. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/p10dEtvNLI
— ANI (@ANI) October 25, 2019
आज ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेजेपी नेता दुष्य़ंत चौटाला ने अपना पत्ता तो नहीं खोला लेकिन उन्होंने यह संकेत तो दे ही दिए है कि उन्हें जहां सम्मान मिलेगा उस पार्टी को स्पोर्ट करेंगे.
JJP के साथ सहमति, 75 फीसदी नौकरी स्थानीय लोगों को
सूत्र बताते हैं कि हरियाणा में सरकार बनाने पर बीजपी और जेजेपी के बीच डील पक्की हो गई है. बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार में जेजेपी को 2 कैबिनेट और 1 राज्यमंत्री पद मिलेगा. हालांकि जेजेपी के खाते में उपमुख्यमंत्री पद दिए जाने पर अंतिम फैसला अमित शाह लेंगे. जेजेपी के साथ बातचीत में बीजेपी कई मुद्दों पर राजी हो गई है जिसमें राज्य से बेरोजगारी दूर करने और हरियाणा में 75% नौकरी स्थानीय लोगों को दिए जाने पर शामिल है. इसके अलावा बुजुर्ग पेंशन दिए जाने के अलावा क्रोनिक बीमारी, कैंसर पीड़ितों का फ्री में इलाज किए जाने की व्यवस्था पर भी सहमति हुई है.