ETV Bharat / state

LOCKDOWN: चंडीगढ़ के लोगों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

author img

By

Published : Apr 17, 2020, 11:06 PM IST

लॉकडाउन के दौरान लोगों पर नजर रखने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन लगातार तकनीकि का प्रयोग कर रहा है. चंडीगढ़ प्रशासन संकरी गली और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का प्रयोग करने जा रहा है. इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इस काम में चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रोन का पूरा सहयोग प्रशासन को मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

drone camera will monitor chandigarh
drone camera will monitor chandigarh

चंडीगढ़: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले अब सावधान हो जाएं. चंडीगढ़ पुलिस ने ड्रोन की मदद से ऐसे लोगों को ढूंढ कर दबोचने की तैयारी शुरू कर दी है. चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुख संजय बैनीवाल और चंडीगढ़ की एसएसपी नीलांबरी जगदाले को चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रोन के डायरेक्टर सनी कुमार ने ड्रोन भेंट अपनी सेवाएं मुफ्त देने की पेशकश की. ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रॉन का सही उपयोग कर पुलिस की भागदौड़ को कम किया जा सकता है. पुलिस अधिकारी ड्रोन से प्रभावी तरीके से नजर रख सकते हैं.

सनी ने इसके लिए पुलिस हेडक्वार्टर में स्थान उपलब्ध करवाने और अपने 5-6 कर्मचारियों के लिए मूवमेंट पास देने की गुजारिश की. इस मौके पर एसपी विनीत और एसपी रोशनलाल भी मौजूद थे. कर्फ्यू के बावजूद चंडीगढ़ में लोग इसका सही पालन नहीं कर रहे. खासकर कॉलनियों में लोग झुंड बनाकर खड़े रहते हैं. वहीं जब पुलिस के जवान पेट्रोलिंग के लिए आते हैं तो सायरन की आवाज सुनकर लोग अपने घरों में छिप जाते हैं.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सनी ने बताया कि ऐसा प्रपोजल पंजाब सरकार को भी भेजा है. ड्रोन से शहर के सभी क्षेत्रों की सर्चिंग करेंगे तो पुलिस प्रशासन को इस काम में बहुत सहायता मिलेगी. लॉकडाउन और कर्फ्यू में लोग अभी भी नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे. लोग अपने घरों की छतों पर इकट्ठा होकर बैठ रहे हैं. गलियों में झुंड बना रहे हैं.

drone camera will monitor chandigarh
लोगों पर नजर रखेगी तीसरी आंख

अगर पुलिस प्रशासन की तरफ से हरी झंडी मिलती है तो ड्रोन में थर्मल कैमरा भी इंस्टॉल किया जाएगा. थर्मल कैमरा से किसी भी इंसान के शरीर का तापमान भी जांचा जा सकेगा. उसके अलावा इलाके को सैनिटाइज करने के लिए भी ड्रोन काफी कारगर साबित होगा.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

कर्फ्यू-लॉकडाउन में देखा जा रहा है कि पुलिस अपने वाहनों में लोगों को घरों में बैठने के लिए अनाउंसमेंट कर रही है. इससे ईंधन की भी खपत ज्यादा हो रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ड्रोन में ही स्पीकर की सुविधा भी होगी. इसके लिए एसपी रोशन लाल ने कॉर्डलेस स्पीकर उपलब्ध करवाने की सहमति दी. जो लोग कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन ही सबसे अच्छा रास्ता है. घरों के ऊपर, तंग गलियों से लेकर खुले पार्क और सड़कों हर जगह का मुआयना कम समय में हो जाएगा.

चंडीगढ़: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले अब सावधान हो जाएं. चंडीगढ़ पुलिस ने ड्रोन की मदद से ऐसे लोगों को ढूंढ कर दबोचने की तैयारी शुरू कर दी है. चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुख संजय बैनीवाल और चंडीगढ़ की एसएसपी नीलांबरी जगदाले को चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रोन के डायरेक्टर सनी कुमार ने ड्रोन भेंट अपनी सेवाएं मुफ्त देने की पेशकश की. ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रॉन का सही उपयोग कर पुलिस की भागदौड़ को कम किया जा सकता है. पुलिस अधिकारी ड्रोन से प्रभावी तरीके से नजर रख सकते हैं.

सनी ने इसके लिए पुलिस हेडक्वार्टर में स्थान उपलब्ध करवाने और अपने 5-6 कर्मचारियों के लिए मूवमेंट पास देने की गुजारिश की. इस मौके पर एसपी विनीत और एसपी रोशनलाल भी मौजूद थे. कर्फ्यू के बावजूद चंडीगढ़ में लोग इसका सही पालन नहीं कर रहे. खासकर कॉलनियों में लोग झुंड बनाकर खड़े रहते हैं. वहीं जब पुलिस के जवान पेट्रोलिंग के लिए आते हैं तो सायरन की आवाज सुनकर लोग अपने घरों में छिप जाते हैं.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सनी ने बताया कि ऐसा प्रपोजल पंजाब सरकार को भी भेजा है. ड्रोन से शहर के सभी क्षेत्रों की सर्चिंग करेंगे तो पुलिस प्रशासन को इस काम में बहुत सहायता मिलेगी. लॉकडाउन और कर्फ्यू में लोग अभी भी नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे. लोग अपने घरों की छतों पर इकट्ठा होकर बैठ रहे हैं. गलियों में झुंड बना रहे हैं.

drone camera will monitor chandigarh
लोगों पर नजर रखेगी तीसरी आंख

अगर पुलिस प्रशासन की तरफ से हरी झंडी मिलती है तो ड्रोन में थर्मल कैमरा भी इंस्टॉल किया जाएगा. थर्मल कैमरा से किसी भी इंसान के शरीर का तापमान भी जांचा जा सकेगा. उसके अलावा इलाके को सैनिटाइज करने के लिए भी ड्रोन काफी कारगर साबित होगा.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

कर्फ्यू-लॉकडाउन में देखा जा रहा है कि पुलिस अपने वाहनों में लोगों को घरों में बैठने के लिए अनाउंसमेंट कर रही है. इससे ईंधन की भी खपत ज्यादा हो रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ड्रोन में ही स्पीकर की सुविधा भी होगी. इसके लिए एसपी रोशन लाल ने कॉर्डलेस स्पीकर उपलब्ध करवाने की सहमति दी. जो लोग कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन ही सबसे अच्छा रास्ता है. घरों के ऊपर, तंग गलियों से लेकर खुले पार्क और सड़कों हर जगह का मुआयना कम समय में हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.