सोनीपत: देश के लिए 30 अंतरराष्ट्रीय और 80 राष्ट्रीय पहलवान को कुश्ती के दांवपेच सिखाने वाले कोच ओमप्रकाश दहिया को द्रोणाचार्य अवॉर्ड देने की घोषणा हुई, जिससे कोच ओमप्रकाश काफी खुश हैं.
ओमप्रकाश पिछले 33 साल से देश के लिए पहलवान तैयार कर रहे हैं. विनेश, अंशु, अनिल, दीपक पूनिया, प्रवीण, साजन समेत जिन 30 अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को ओमप्रकाश दहिया ने दांवपेच सिखाए हैं. वो देश के लिए मेडल जीत चुके हैं और विदेशों में देश का झंडा बुलंद कर रहे हैं.
खरखौदा के रहने वाले ओमप्रकाश दहिया ने 1974 में कुश्ती के दांवपेच खुद सीखने शुरू किए और वो नेशनल में गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल जीत चुके हैं. वो खुद कुश्ती छोड़ने के बाद देश के लिए पहलवान तैयार करने के लिए आगे आए और 1987 में साई के कोच बनकर पहलवान तैयार करने लगे. 2004 तक सोनीपत के सीआरजेड स्कूल में चलने वाले कोच दहिया कुश्ती के साई सेंटर में बतौर चीफ कोच बने.
ये भी पढे़ं:-विनेश और रानी को मिलेगा खेल रत्न, पढ़िए इनके सफर की पूरी कहानी
वर्तमान में वे खरखौदा में प्रताप स्कूल में चल रहे साई के कुश्ती के सेंटर में पहलवान तैयार कर रहे हैं. ओमप्रकाश दहिया अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर के 30 पहलवानों को कुश्ती के दांवपेच सिखा चुके हैं. इनमें अधिकतर कई बड़े पदों पर कार्यरत है. ओमप्रकाश दहिया की इन उपलब्धियों को देखते हुए ही द्रोणाचार्य अवॉर्ड की घोषणा की गई है.