चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने जिला पब्लिक रिलेशन एण्ड ग्रीवेंस कमेटियों का गठन कर दिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम में कष्ट निवारण समितियों की बैठक लेंगे और लोगों की समस्याओं का निपटान करेंगे. वहीं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पानीपत और फरीदाबाद में जनता की समस्याएं सुनेंगे. जबकि गृह मंत्री अनिल विज को रोहतक और सिरसा जिले में जिम्मेदारी दी गई है. वहीं शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर अंबाला और करनाल में नियुक्त किए गए हैं.
कैबिनेट और राज्यमंत्री को मिली जिम्मेदारी
इसके साथ-साथ सभी कैबिनेट और राज्यमंत्रियों को भी अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा को कैथल और सोनीपत, बिजली मंत्री रंजीत सिंह को हिसार, कृषि मंत्री जेपी दलाल को महेंद्रगढ़, कॉरपोरेशन एन्ड वेलफेयर मिनिस्टर बनवारी लाल नूंह और पलवल संभालेंगे.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में पुलिस अधिकारी लगाएंगे रोजाना जनता दरबार, गृह मंत्री ने जारी किए आदेशखेल मंत्री को मिले ये जिले
वहीं सोशल जस्टिस एम्पावरमेंट मंत्री ओमप्रकाश यादव रेवाड़ी और झज्जर, महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा कुरुक्षेत्र, लेबर एन्ड इम्प्लॉयमेंट मंत्री अनूप धानक जींद और भिवानी, खेल मंत्री संदीप सिंह को पंचकूला और यमुनानगर की जिम्मेदारी दी गई है.
गौरतलब है कि मनोहर सरकार पार्ट 1 में भी ग्रीवेंसीस कमेटियों का गठन हुआ था. जिसके तहत अलग-अलग मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी दी गई थी. इस बार फिर से हरियाणा में मनोहर सरकार पार्ट 2 ने नए मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारियां सौंप दी हैं.
ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम नगर निगम की बैठक में हंगामा, पार्षदों ने किया बैठक का बहिष्कार