चंडीगढ़: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट डांस वीडियो (dhanashree verma dance video) पोस्ट किया है जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर लाइक्स की लाइन लगी हुई है. अक्सर पार्टी सॉन्ग पर डांस वीडियो बनाने वाली धनश्री ने इस बार रोमंटिक गाने पर डांस वीडियो बनाया है.
सोनाक्षी सिन्हा के गाने पर किया बेहतरीन डांस
धनश्री ने सलवार सूट पहनकर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म लूटेरा के गाने 'संवार लू' (Sawaar Loon song) पर बेहतरीन डांस किया है. इंस्टाग्राम पर उनके इस वीडियो पर लाइक व कमेंट्स की लाइन लगी हुई है. भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री ने दिसंबर, 2020 में शादी की थी. धनश्री वर्मा पेशे से डॉक्टर हैं.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड में बीवी से डांस क्लास ले रहे हैं युजवेंद्र चहल, देखिए कैसे-कैसे कमेंट कर रहे हैं फैंस
उन्होंने नवी मुंबई स्थित डी वाई पाटिल डेंटल कॉलेज से पढ़ाई की है और वो एक डेंटिस्ट हैं. इसी के साथ ही वो कोरियोग्राफर और यूट्यूबर भी हैं. वे अक्सर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो डालती रहती हैं. चहल की तरह उनकी भी लंबी फैन फॉलोइंग है. वह डांस के साथ कॉमेडी वीडियो भी बनाती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने युजवेंद्र के साथ भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.
जुलाई में मैदान पर उतरेंगे चहल
बता दें कि, युजवेंद्र चहल जुलाई में क्रिकेट के मैदान में लौटेंगे जब टीम इंडिया श्रीलंका टूर पर जाएगी. भारत को इस दौरे पर 3 वनडे और इतने ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. अभी फिलहाल चहल अपनी पत्नी धनश्री के साथ मुंबई में क्वारंटीन हैं. ये सीरीज 13 से 25 जुलाई तक खेली जाएगी.
ये भी पढ़ें- 'हाय रे मेरी मोटो' वाली अंजलि राघव के नए वीडियो ने ढाया कहर, फैंस कर रहे खूब पसंद