ETV Bharat / state

रेल कोच फैक्ट्री सोनीपत में बनेगी, इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे: दुष्यंत चौटाला - बजट में टैक्स स्लैब में छूट

डिप्टी सीएम ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि बजट हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इस बजट से युवाओं को रोजगाकर के साथ साथ (Rail Coach Factory in Haryana) इंफ्रास्ट्रक्चर बनने से स्थानीय क्षेत्र को फायदा मिलेगा.

Rail Coach Factory in Haryana
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 11:04 PM IST

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने बजट पेश किया. जिसको लेकर हर वर्ग अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. केंद्र सरकार की बजट पर हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी पत्रकारों से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. उन्होंने कहा कि बजट में किसानों के लिए कई घोषणा की गई है. मिलेट की प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा और इससे किसानों को अच्छा भाव भी मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे के बजट में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की गई. रेल कोच फैक्ट्री सोनीपत में बनेगी. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर बनने से स्थानीय क्षेत्र को फायदा मिलेगा.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, बजट बहुत ही पॉजिटिव है और इसमें हर क्षेत्र-वर्ग पर फोकस किया गया है. एमएसएमई के लिए बजट में बड़ी घोषणा की गई. उन्होंने कहा कि बजट में टैक्स स्लैब में छूट से एमएसएमई को बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बजट में ग्रामीण क्षेत्र के लिए डिजिटल लाइब्रेरी का प्रावधान किया गया है. लाइब्रेरी बनने से गांव के गरीब परिवारों को फायदा मिलेगा. एयरपोर्ट और हेलीपैड बनाने की बजट में घोषणा की गई. वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट पर भी बजट में फोकस किया गया है.

ये भी पढ़ें: union budget 2023: केंद्रीय बजट में 50 नए एयरपोर्ट की घोषणा, हिसार एयरपोर्ट निर्माण में आएगी तेजी

आज इस बजट में 76 हजार करोड़ रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों को आवंटित करने का काम किया है. यह एक ऐतिहासिक कदम है. मुझे उम्मीद है आने वाले 1 वर्ष में हर वह गरीब व्यक्ति जिसके पास मकान नहीं है उसके पास अपना मकान होगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दूसरा ऐतिहासिक कदम है कि गांव के विकास को कैसे डिजिटल से जोड़ा जाए, कैसे 5G नेटवर्क बेहतर किया जाए और सोलर एनर्जी व ग्रीन एनर्जी पर कैसे काम किया जाए. इस पर निर्णय लेना बेहतर कदम है, इसके लिए मैं केंद्र सरकार का आभार प्रकट करता हूं क्योंकि इससे देश की अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

ये भी पढ़ें: नूंह में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का पीला पंजा, तावडू नगर में 8 एकड़ पर बुलडोजर कार्रवाई

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने बजट पेश किया. जिसको लेकर हर वर्ग अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. केंद्र सरकार की बजट पर हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी पत्रकारों से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. उन्होंने कहा कि बजट में किसानों के लिए कई घोषणा की गई है. मिलेट की प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा और इससे किसानों को अच्छा भाव भी मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे के बजट में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की गई. रेल कोच फैक्ट्री सोनीपत में बनेगी. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर बनने से स्थानीय क्षेत्र को फायदा मिलेगा.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, बजट बहुत ही पॉजिटिव है और इसमें हर क्षेत्र-वर्ग पर फोकस किया गया है. एमएसएमई के लिए बजट में बड़ी घोषणा की गई. उन्होंने कहा कि बजट में टैक्स स्लैब में छूट से एमएसएमई को बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बजट में ग्रामीण क्षेत्र के लिए डिजिटल लाइब्रेरी का प्रावधान किया गया है. लाइब्रेरी बनने से गांव के गरीब परिवारों को फायदा मिलेगा. एयरपोर्ट और हेलीपैड बनाने की बजट में घोषणा की गई. वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट पर भी बजट में फोकस किया गया है.

ये भी पढ़ें: union budget 2023: केंद्रीय बजट में 50 नए एयरपोर्ट की घोषणा, हिसार एयरपोर्ट निर्माण में आएगी तेजी

आज इस बजट में 76 हजार करोड़ रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों को आवंटित करने का काम किया है. यह एक ऐतिहासिक कदम है. मुझे उम्मीद है आने वाले 1 वर्ष में हर वह गरीब व्यक्ति जिसके पास मकान नहीं है उसके पास अपना मकान होगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दूसरा ऐतिहासिक कदम है कि गांव के विकास को कैसे डिजिटल से जोड़ा जाए, कैसे 5G नेटवर्क बेहतर किया जाए और सोलर एनर्जी व ग्रीन एनर्जी पर कैसे काम किया जाए. इस पर निर्णय लेना बेहतर कदम है, इसके लिए मैं केंद्र सरकार का आभार प्रकट करता हूं क्योंकि इससे देश की अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

ये भी पढ़ें: नूंह में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का पीला पंजा, तावडू नगर में 8 एकड़ पर बुलडोजर कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.