चंडीगढ़/नई दिल्ली: सफदरजंग इलाके में पैसों की लेनदेन को लेकर दिल्ली पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर (haryana police sub inspector murder) को गोली मार दी. सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. यह मामला रविवार सुबह आठ बजे के आसपास हुआ है. मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान वीरेंद्र के रूप में हुई है. वह रोहतक का रहने वाला था. उसके सिर में गोली मारी गई है. वह हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर तैनात था.
वह पिछले पांच-छह दिनों से अपने साले के साथ कृष्णा नगर में अपने साढ़ू विक्रम सिंह के घर पर रह रहा था. उसका साढ़ू विक्रम दिल्ली पुलिस में तैनात है. उसकी पोस्टिंग साउथ-ईस्ट जिले के ग्रेटर कैलाश थाने में है. वहीं मृतक एसआई के परिजनों का आरोप है कि कॉन्स्टेबल विक्रम दिल्ली के जीके थाने में तैनात है, उसने उनके बेटे को कुछ खिला-पिला कर सर्विस रिवॉल्वर से हत्या कर दी है. उन्होंने मामले में कॉन्स्टेबल विक्रम पर हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: गुस्से में युवक ने चार लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, एक की हुई मौत, तीन की हालत गंभीर
परिजनों का कहना है कि पूरे परिवार ने मिलकर उनके बेटे को मार दिया. मृतक के भाई ने बताया कि उनका भाई एक होनहार पुलिसकर्मी था और करनाल में पोस्टेड था. कॉन्स्टेबल विक्रम ने फोन करके उसे अपने घर पर बुलाया और कहा कि तुम्हारा हिसाब करेंगे. उन्होंने कहा पति-पत्नी, बेटा और कॉन्स्टेबल का भाई सब मिले हुए हैं. इन्होंने उनके भाई को आज मार दिया और परिजनों का यह भी आरोप है कि दिल्ली पुलिस मिली हुई है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.