ETV Bharat / state

ओपी चौटाला की सेल में मोबाइल मिलने के मामले में दिल्ली HC में सुनवाई टली

लॉकडाउन के चलते दिल्ली उच्च न्यायालय में ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ होने वाली सुनवाई टाल दी गई है. अब इस मामले की सुनवाई 17 जून को होगी.

author img

By

Published : Apr 17, 2020, 2:44 PM IST

म प्रकाश चौटाला की सुनवाई टली.
म प्रकाश चौटाला की सुनवाई टली.

दिल्ली/चंडीगढ़: तिहाड़ जेल में औचक निरीक्षण के दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के सेल से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था. जिसके खिलाफ दिल्ली के उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई आज होनी थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते सुनवाई टाल दी गई है.

अब ये इस मामले की सुनवाई 17 जून को होगी. बता दें कि हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा काट रहे हैं. ओपी चौटाला, उनके बेटे अजय चौटाला और आईएएस अधिकारी संजीव कुमार सहित 53 अन्य को साल 2000 में 3,206 जूनियर बेसिक टीचर्स (जेबीटी) की अवैध भर्ती के मामले में दोषी पाया गया था और सजा सुनाई गई थी.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंगः बढ़ गया है एंबुलेंस का काम, जान जोखिम में डालकर सेवा में जुटे एंबुलेंस चालक

सीबीआई की एक विशेष अदालत ने जनवरी 2013 में इन सभी को कैद की अलग-अलग सजा सुनाई थी. हरियाणा में प्राथमिक शिक्षा के तत्कालीन निदेशक संजीव कुमार ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करने के बाद शुरुआती तौर पर इस घोटाले का पर्दाफाश किया था. बाद में सीबीआई की जांच के दौरान वह भी इस घोटाले में शामिल पाए गए थे.

बता दें कि पूर्व मुख्‍यमंत्री ओमप्रकाश चौटला आजकल पेरोल पर बाहर आए हुए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अदालत ने ओपी चौटाला सहित कई कैदियों क पेरोल पर छोड़ा है.

ये भी पढ़ें- उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इंद्री अनाज मंडी का किया औचक निरीक्षण

दिल्ली/चंडीगढ़: तिहाड़ जेल में औचक निरीक्षण के दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के सेल से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था. जिसके खिलाफ दिल्ली के उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई आज होनी थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते सुनवाई टाल दी गई है.

अब ये इस मामले की सुनवाई 17 जून को होगी. बता दें कि हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा काट रहे हैं. ओपी चौटाला, उनके बेटे अजय चौटाला और आईएएस अधिकारी संजीव कुमार सहित 53 अन्य को साल 2000 में 3,206 जूनियर बेसिक टीचर्स (जेबीटी) की अवैध भर्ती के मामले में दोषी पाया गया था और सजा सुनाई गई थी.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंगः बढ़ गया है एंबुलेंस का काम, जान जोखिम में डालकर सेवा में जुटे एंबुलेंस चालक

सीबीआई की एक विशेष अदालत ने जनवरी 2013 में इन सभी को कैद की अलग-अलग सजा सुनाई थी. हरियाणा में प्राथमिक शिक्षा के तत्कालीन निदेशक संजीव कुमार ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करने के बाद शुरुआती तौर पर इस घोटाले का पर्दाफाश किया था. बाद में सीबीआई की जांच के दौरान वह भी इस घोटाले में शामिल पाए गए थे.

बता दें कि पूर्व मुख्‍यमंत्री ओमप्रकाश चौटला आजकल पेरोल पर बाहर आए हुए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अदालत ने ओपी चौटाला सहित कई कैदियों क पेरोल पर छोड़ा है.

ये भी पढ़ें- उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इंद्री अनाज मंडी का किया औचक निरीक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.