नई दिल्ली/चंडीगढ़: देश इन दिनों कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की भारी किल्लत से जूझ रहा है. किसी को वैक्सीन लग नहीं रही तो कोई एक डोज लगवाने के बाद दूसरे का इंतजार कर रहा है. सरकारें वैक्सीन की कमी को पूरा करने के लिए विदेशों से मदद मांग रही हैं. दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार से मिन्नतें कर रही है.
ये भी पढे़ं- सुरजेवाला के निशाने पर हरियाणा सरकार, कोरोना से मौतों और संक्रमितों के आंकड़ों पर उठाया सवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री (arvind kejriwal) वैक्सीन लगाने के लिए केंद्र सरकार के सामने बाहें फैला रहे हैं, लेकिन असली तरीका तो खट्टर साहब के पास था. खट्टर का मानना है कि केजरीवाल को सूझ-बूझ ही नहीं है वरना धीरे-धीरे वैक्सीन लगाते तो वैक्सीन खत्म नहीं होती. इस पर केजरीवाल ने भी टका सा जवाब दे दिया.
ये भी पढे़ं- कोविड अस्पताल में लापरवाही: बेड से नीचे गिरने के बाद 4 घंटे तक फर्श पर तड़पता रहा बुजुर्ग मरीज
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि खट्टर साहिब, वैक्सीन से ही लोगों की जान बचेगी. जितनी जल्दी वैक्सीन लगेंगी, उतने लोग सुरक्षित होंगे. मेरा मक़सद वैक्सीन बचाना नहीं, लोगों की जान बचाना है.