चंडीगढ़/नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा बीजेपी के नेता भी चुनावी मैदान में उतर गए हैं. सीएम मनोहर लाल से लेकर गृह मंत्री अनिल विज तक दिल्ली में चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम मनोहर लाल दिल्ली की बवाना सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगने पहुंचे.
बीजेपी प्रत्याशी के लिए किया प्रचार
बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र कुमार इंद्राज दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र के लिए रोहिणी सेक्टर 24 में जनसभा करके वोट मांगे. उन्होंने एक अपार्टमेंट के में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से रविंद्र कुमार इंद्राज के लिए वोटों की अपील भी की.
केजरीवाल सरकार को लिया आड़े हाथों
रोहिणी में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा सरकार और केजरीवाल सरकार की तुलना की. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया.उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में जो भी वादे किए, वह पूरे नहीं किए. साथ ही उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस को सत्ता से हटाकर हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन सकती है, तो फिर इस बार दिल्ली में भी भाजपा सरकार बननी चाहिए.