चंडीगढ़: मंगलवार को नव निर्वाचित विधायक इंदुराज नरवाल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. हरियाणा के विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने उनको ये शपथ दिलाई. शपथ के बाद ज्ञानचंद गुप्ता ने उनको लड्डू खिलाए और बधाई थी. इस दौरान उनके साथ गोहाना से विधायक जगबीर मलिक और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे.
शपथ के बाद गठबंधन सरकार पर जमकर बरसे हुड्डा
नव निर्वाचित विधायक इंदुराज नरवाल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. इससे पहले हुड्डा ने कांग्रेस को बरोदा में जिताने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया.
जनता का जताया आभार
बता दें कि बरोदा के नए विधायक इंदुराज नरवाल ने मंगलवार को शपथ ली. इस दौरान नरवाल ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए स्पीकर और विधानसभा सचिवालय का आभार व्यक्त किया और जनता का धन्यवाद किया. नरवाल ने कहा कि ये विकास और कांग्रेस की जीत है. जनता ने विश्वासघात को हरा दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बरोदा चुनाव के बात गठबंधन सरकार ने अपनी लोकप्रियता खो दी है.
'हरियाणा में परिवर्तन शुरू'
इसके बदा राज्यसभा सांसद ने गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार पर जमकर सवाल खड़े किए. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस सरकार के अभी भी चार साल बचे हुए हैं, इसके बाद भी गठबंधन सरकार ये उपचुनाव हार गई. हुड्डा ने कहा कि बरोदा के लोगों ने सरकार के खिलाफ अविश्वास व्यक्त किया है और सरकार के तमाम हथकंडो के बावजूद बरोदा की जनता ने कांग्रेस का साथ दिया.
दीपेंद्र ने कहा कि बरोदा की जनता ने सरकार के सभी प्रलोभन को नकारा है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की जीत ने हरियाणा की राजनीति में परिवर्तन का बिगुल बजा दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सरकार से किसान, नौजवान समेत हर वर्ग निराश और परेशान है.
ये भी पढ़ें- सावधान... अंबाला में महिला चोर गिरोह एक्टिव, घर से ले उड़ती हैं कीमती सामान
दीपेंद्र ने कहा कि इस चुनाव ने ये बता दिया कि जेजेपी ने हरियाणा के लोगों के साथ विश्वासघात किया है. लोगों ने बीजेपी को रोकने के लिए जेजेपी को वोट दिया था लेकिन जेजेपी ने बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार बनाई है. इस चुनाव ने बरोदा की जनता ने जेजेपी की बिल्कुल भी साथ नहीं दिया है.