चंडीगढ़: भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक पर सख्ती बरतते हुए इससे निकासी की सीमा 50 हजार रुपये तय की है. आरबीआई का यह आदेश अगले एक महीने के लिए है. एनएसई ने यस बैंक के फ्यूचर और ऑप्शन सौदौं पर रोक लगा दी है. चंडीगढ़ में यस बैंक की तरफ से एटीएम को बंद कर दिया गया है. अगर किसी ग्राहक को 50 हजार रुपये निकालना है तो वो बैंक में फॉर्म भर कर निकाल सकता है.
नेट बैंकिग भी बंद
इस बारे में बताते हुए यस बैंक ग्राहक ने कहा कि बैंक ने अपने एटीएम के साथ-साथ नेट बैंकिग भी बंद कर दी है. जो भी विड्राल करना है वह बैंक में आकर फॉर्म भरकर ही करना होगा. जिसके चलते काफी परेशानी हो रही है.
उन्होंने कहा कि उन्हें थोड़े बहुत पैसे निकालने हैं इसलिए उनके लिए परेशानी कम है. लेकिन जिन्हें ज्यादा रकम निकालनी होगी, उन ग्राहकों के लिए बहुत परेशानी हो सकती है.
बैंक आदेश की समय सीमा एक महीने की बता रहा है. लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि ग्राहक अपने ही पैसों के लिए किस तरह और क्यों इंतजार करे?
इसे भी पढ़ें: यस बैंक संकट: पैसा डूबने के डर से सुबह से ही लोगों की लगी बैंक के बाहर भीड़