ETV Bharat / state

यस बैंक की निकासी सीमा तय होने से ग्राहक परेशान

भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक पर निकासी की सीमा 50 हजार तय कर दी है. जिसके कारण ग्राहकों को अपने ही पैसों के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ रहे हैं.

customer upset due to withdrawal limit of yes bank in chandigarh
यस बैंक की निकासी सीमा तय होने से ग्राहक परेशान
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 11:01 PM IST

चंडीगढ़: भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक पर सख्ती बरतते हुए इससे निकासी की सीमा 50 हजार रुपये तय की है. आरबीआई का यह आदेश अगले एक महीने के लिए है. एनएसई ने यस बैंक के फ्यूचर और ऑप्शन सौदौं पर रोक लगा दी है. चंडीगढ़ में यस बैंक की तरफ से एटीएम को बंद कर दिया गया है. अगर किसी ग्राहक को 50 हजार रुपये निकालना है तो वो बैंक में फॉर्म भर कर निकाल सकता है.

नेट बैंकिग भी बंद

इस बारे में बताते हुए यस बैंक ग्राहक ने कहा कि बैंक ने अपने एटीएम के साथ-साथ नेट बैंकिग भी बंद कर दी है. जो भी विड्राल करना है वह बैंक में आकर फॉर्म भरकर ही करना होगा. जिसके चलते काफी परेशानी हो रही है.

यस बैंक की निकासी सीमा तय होने से ग्राहक परेशान

उन्होंने कहा कि उन्हें थोड़े बहुत पैसे निकालने हैं इसलिए उनके लिए परेशानी कम है. लेकिन जिन्हें ज्यादा रकम निकालनी होगी, उन ग्राहकों के लिए बहुत परेशानी हो सकती है.

बैंक आदेश की समय सीमा एक महीने की बता रहा है. लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि ग्राहक अपने ही पैसों के लिए किस तरह और क्यों इंतजार करे?

इसे भी पढ़ें: यस बैंक संकट: पैसा डूबने के डर से सुबह से ही लोगों की लगी बैंक के बाहर भीड़

चंडीगढ़: भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक पर सख्ती बरतते हुए इससे निकासी की सीमा 50 हजार रुपये तय की है. आरबीआई का यह आदेश अगले एक महीने के लिए है. एनएसई ने यस बैंक के फ्यूचर और ऑप्शन सौदौं पर रोक लगा दी है. चंडीगढ़ में यस बैंक की तरफ से एटीएम को बंद कर दिया गया है. अगर किसी ग्राहक को 50 हजार रुपये निकालना है तो वो बैंक में फॉर्म भर कर निकाल सकता है.

नेट बैंकिग भी बंद

इस बारे में बताते हुए यस बैंक ग्राहक ने कहा कि बैंक ने अपने एटीएम के साथ-साथ नेट बैंकिग भी बंद कर दी है. जो भी विड्राल करना है वह बैंक में आकर फॉर्म भरकर ही करना होगा. जिसके चलते काफी परेशानी हो रही है.

यस बैंक की निकासी सीमा तय होने से ग्राहक परेशान

उन्होंने कहा कि उन्हें थोड़े बहुत पैसे निकालने हैं इसलिए उनके लिए परेशानी कम है. लेकिन जिन्हें ज्यादा रकम निकालनी होगी, उन ग्राहकों के लिए बहुत परेशानी हो सकती है.

बैंक आदेश की समय सीमा एक महीने की बता रहा है. लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि ग्राहक अपने ही पैसों के लिए किस तरह और क्यों इंतजार करे?

इसे भी पढ़ें: यस बैंक संकट: पैसा डूबने के डर से सुबह से ही लोगों की लगी बैंक के बाहर भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.