चंडीगढ़: अनलॉक वन और टू में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. प्रदेश में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार दोपहर तक प्रदेश में 314 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
314 नए मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 19004 हो गई है. जबकि एक्टिव केस 4585 हो गए हैं. आज सबसे ज्यादा 98 मरीज गुरुग्राम से सामने आए हैं. जिसके बाद गुरुग्राम में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6474 और एक्टिव मरीज 1084 हो गए हैं.
गुरुग्राम के अलावा आज सोनीपत से 85 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. रोहतक से 35, पलवल और करनाल से 24, पानीपत से 21, झज्जर से 16, जींद से 7 और 2-2 मरीज पंचकूला और यमुनानगर से मिले हैं. इसके साथ ही आज 31 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिसमें 18 पलवल, 7 पानीपत और 6 झज्जर के मरीज हैं.
अब तक 282 मरीजों की मौत
प्रदेश में अब तक 282 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से तीन मरीजों की मौत बुधवार को हुई है. जिनमें से दो फरीदाबाद और एक मौत अंबाला में हुई है. प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा मरीजों की मौत गुरुग्राम में हुई है. गुरुग्राम में अब तक 102 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं पूरे प्रदेश में 65 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 45 ऑक्सीजन सपोर्ट और 20 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़िए: पंचकूला में 129 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक्टिव केस 20
बता दें कि प्रदेश में अब तक 3 लाख 37 हजार 318 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 3 लाख 12 हजार 272 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 42 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट घटकर 74.39 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट 20 दिन हो गया है.