ETV Bharat / state

हरियाणा में जानलेवा हुआ कोरोना, दो मरीजों की मौत, 748 नए मरीज मिले - हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन

ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को हरियाणा में 748 नए मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा गुरुग्राम से 232 मरीज सामने आए हैं. शुक्रवार को हरियाणा में कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है.

corona in haryana
corona in haryana
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 10:32 PM IST

चंडीगढ़: एक बार फिर से हरियाणा में कोरोना जानलेवा हो गया है. शुक्रवार को हरियाणा में कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10736 हो गई है. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को हरियाणा में 748 नए मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा गुरुग्राम से 232 मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 87, रोहतक से 51, पंचकूला से 50, हिसार से 36 और अंबाला से 34 नए मरीज सामने आए हैं.

corona in haryana
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

इसी के साथ हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3940 हो गई है. सबसे ज्यादा गुरुग्राम जिले में 1630 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा रोहतक में 457, फरीदाबाद में 404, पंचकूला में 272 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा हरियाणा में 776 मरीज ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा 353 मरीज गुरुग्राम में ठीक हुए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद में 93, रोहतक में 88, करनाल में 40, अंबाला में 35 मरीज ठीक हुए हैं.

corona in haryana
हरियाणा में कोरोना के जिलेवार आंकड़े

ये भी पढ़ें- कैसे करें धान के असली और नकली बीज की पहचान? खरीददारी करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें किसान

हरियाणा का रिकवरी रेट भी गिरकर 98.63 प्रतिशत हो गया है. हरियाणा में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 45542894 डोज लोगों को कल चुकी है. हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन प्रभावी तरीके से चल रहा है. सूबे में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 23681182 और दूसरी डोज 19848570 लोगों को लगी है. इसके अलावा बूस्टर डोज 2013142 लोगों को लग चुकी है. शुक्रवार को हरियाणा में 8629 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गए. इनमें से 748 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसकी के साथ हरियाणा में पॉजिटिविटी रेट 8.77% हो गया है.

चंडीगढ़: एक बार फिर से हरियाणा में कोरोना जानलेवा हो गया है. शुक्रवार को हरियाणा में कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10736 हो गई है. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को हरियाणा में 748 नए मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा गुरुग्राम से 232 मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 87, रोहतक से 51, पंचकूला से 50, हिसार से 36 और अंबाला से 34 नए मरीज सामने आए हैं.

corona in haryana
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

इसी के साथ हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3940 हो गई है. सबसे ज्यादा गुरुग्राम जिले में 1630 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा रोहतक में 457, फरीदाबाद में 404, पंचकूला में 272 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा हरियाणा में 776 मरीज ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा 353 मरीज गुरुग्राम में ठीक हुए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद में 93, रोहतक में 88, करनाल में 40, अंबाला में 35 मरीज ठीक हुए हैं.

corona in haryana
हरियाणा में कोरोना के जिलेवार आंकड़े

ये भी पढ़ें- कैसे करें धान के असली और नकली बीज की पहचान? खरीददारी करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें किसान

हरियाणा का रिकवरी रेट भी गिरकर 98.63 प्रतिशत हो गया है. हरियाणा में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 45542894 डोज लोगों को कल चुकी है. हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन प्रभावी तरीके से चल रहा है. सूबे में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 23681182 और दूसरी डोज 19848570 लोगों को लगी है. इसके अलावा बूस्टर डोज 2013142 लोगों को लग चुकी है. शुक्रवार को हरियाणा में 8629 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गए. इनमें से 748 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसकी के साथ हरियाणा में पॉजिटिविटी रेट 8.77% हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.