चंडीगढ: हरियाणा में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर कोई इस संक्रमण का शिकार हो रहा है. अब कोरोना ने जननायक जनता पार्टी के मुख्यालय में भी दस्तक दे दी है. इसके बाद मुख्यालय को बंद कर दिया गया है.
बता दें कि जेजेपी मुख्यालय में कार्यरत एक कुक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद ऑफिस को बंद कर दिया गया है और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. कुक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यालय को सैनिटाइज करवाना शुरू कर दिया है.
राहत की बात ये है कि मुख्याल में कार्यरत अन्य स्टाफ और रेगुलर आने-जाने वाले लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. गौरतलब है कि इससे पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सचिव राहुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद ऑफिस में कुल 60 लोगों के कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जिसमें 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और बाकी की रिपोर्ट नेगिटिव आई थी.
ये भी पढ़ें- अनलॉक में भी सूने पड़े हैं चंडीगढ़ के धोबी घाट, संकट में लॉन्ड्री बिजनेस के लोग