ETV Bharat / state

बाकी 4 सीटों पर कांग्रेस कब करेगी ऐलान ? देखिए इस ख़बर में...

हरियाणा कांग्रेस ने अभी सिर्फ 6 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. 4 सीटों पर पेंच फंसे होने की वजह से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने में देरी हो रही है.

बाकी 4 सीटों पर कांग्रेस कब करेगी ऐलान
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 1:47 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. लेकिन कांग्रेस ने अभी अपने सिर्फ 6 महारथियों को ही मैदान में उतारा है. बाकी की चार सीटों पर कांग्रेस के कौन उम्मीदवार होंगे इसका ऐलान अभी नहीं हुआ है. कांग्रेस ने कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत और हिसार से अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. 4 सीटों पर पेंच फंसा है, जिस वजह से हाईकमान फैसला लेने में देरी कर रहा है.

शुक्रवार तक हो सकता है ऐलान
पेंच फंसे होने की वजह से कांग्रेस लगातार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा में देरी कर रही है. जानकारी के मुताबिक अब कांग्रेस शुक्रवार को अपने 4 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.

नवीन जिंदल की हां-ना से कांग्रेस 'कंफ्यूज'
कुरुक्षेत्र सीट से कांग्रेस पूर्व सांसद नवीन जिंदल को टिकट देने के पक्ष में हैं, लेकिन जिंदल की 'ना' ने कांग्रेस को कंफ्यूज कर दिया है. जानकारी के मुताबिक नवीन जिंदल चुनाव लड़ने के मूड में नहीं है. हालांकि जिंदल ने औपचारिक तौर पर चुनाव नहीं लड़ने का कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि जिंदल की ना की वजह से ही कांग्रेस कुरुक्षेत्र सीट को लेकर कोई फैसला नहीं ले पा रही है.

जिंदल से करेंगे राहुल गांधी मुलाकात

image
राहुल गांधी के साथ नवीन जिंदल (फाइल)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नवीन जिंदल की राय जानने के लिए उन्हें मुलाकात के लिए बुलाया है. जल्द ही राहुल गांधी नवीन जिंदल से मुलाकात कर सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि मुलाकात के बाद ही राहुल गांधी उम्मीदवार के नाम को लेकर फैसला लेंगे.
image
पूर्र सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल)

करनाल और हिसार सीट पर भी फंसा पेंच
सोनीपत से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लगभग फाइनल हो चुका है, लेकिन करनाल और हिसार सीट पर अब भी पेंच फंसा है. करनाल लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस अभी तक ये नहीं तय कर पाई है कि आखिर उसे इस सीट से किस पर दांव लगाना चाहिए? करनाल ब्राह्मण, जाट और पंजाबी बहुल क्षेत्र है. ऐसे में कांग्रेस एकमत नहीं हो पाई है कि आखिर उसे करनाल से किसे मैदान में उतारना चाहिए. वही हिसार सीट पर भी पेंच फंसा हुआ है. इस सीट से कांग्रेस कुलदीप बिश्नोई को टिकट देना चाहती है, जबकि कुलदीप बिश्नोई अपने बेटे भव्य के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. ऐसे में अब शुक्रवार तक ही कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की संभावना है.

चंडीगढ़: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. लेकिन कांग्रेस ने अभी अपने सिर्फ 6 महारथियों को ही मैदान में उतारा है. बाकी की चार सीटों पर कांग्रेस के कौन उम्मीदवार होंगे इसका ऐलान अभी नहीं हुआ है. कांग्रेस ने कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत और हिसार से अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. 4 सीटों पर पेंच फंसा है, जिस वजह से हाईकमान फैसला लेने में देरी कर रहा है.

शुक्रवार तक हो सकता है ऐलान
पेंच फंसे होने की वजह से कांग्रेस लगातार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा में देरी कर रही है. जानकारी के मुताबिक अब कांग्रेस शुक्रवार को अपने 4 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.

नवीन जिंदल की हां-ना से कांग्रेस 'कंफ्यूज'
कुरुक्षेत्र सीट से कांग्रेस पूर्व सांसद नवीन जिंदल को टिकट देने के पक्ष में हैं, लेकिन जिंदल की 'ना' ने कांग्रेस को कंफ्यूज कर दिया है. जानकारी के मुताबिक नवीन जिंदल चुनाव लड़ने के मूड में नहीं है. हालांकि जिंदल ने औपचारिक तौर पर चुनाव नहीं लड़ने का कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि जिंदल की ना की वजह से ही कांग्रेस कुरुक्षेत्र सीट को लेकर कोई फैसला नहीं ले पा रही है.

जिंदल से करेंगे राहुल गांधी मुलाकात

image
राहुल गांधी के साथ नवीन जिंदल (फाइल)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नवीन जिंदल की राय जानने के लिए उन्हें मुलाकात के लिए बुलाया है. जल्द ही राहुल गांधी नवीन जिंदल से मुलाकात कर सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि मुलाकात के बाद ही राहुल गांधी उम्मीदवार के नाम को लेकर फैसला लेंगे.
image
पूर्र सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल)

करनाल और हिसार सीट पर भी फंसा पेंच
सोनीपत से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लगभग फाइनल हो चुका है, लेकिन करनाल और हिसार सीट पर अब भी पेंच फंसा है. करनाल लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस अभी तक ये नहीं तय कर पाई है कि आखिर उसे इस सीट से किस पर दांव लगाना चाहिए? करनाल ब्राह्मण, जाट और पंजाबी बहुल क्षेत्र है. ऐसे में कांग्रेस एकमत नहीं हो पाई है कि आखिर उसे करनाल से किसे मैदान में उतारना चाहिए. वही हिसार सीट पर भी पेंच फंसा हुआ है. इस सीट से कांग्रेस कुलदीप बिश्नोई को टिकट देना चाहती है, जबकि कुलदीप बिश्नोई अपने बेटे भव्य के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. ऐसे में अब शुक्रवार तक ही कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की संभावना है.

Intro:Body:

हरियाणा में कांग्रेस की चार लोकसभा सीटों के लिए प्रत्‍याशियों की घोषणा में पेंच बरकरार है। कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद नवीन जिंदल की हां-ना के बीच कांग्रेस हाईकमान ने चारों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कुछ समय के लिए और टाल दी है। अब शुक्रवार को ही कांग्रेस उम्मीदवार घोषित होने की संभावना है।



बता दें कि कांग्रेस ने राज्य की छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए, जबकि कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत और हिसार लोकसभा सीटें अभी बाकी हैैं। कुरुक्षेत्र और हिसार सीटों पर पूरी तरह से पेंच फंसा हुआ है। पूर्व सांसद नवीन जिंदल के विरोधी इस बात का प्रचार कर रहे कि वे कुरुक्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगे, जबकि जिंदल ने एक बार भी सार्वजनिक तौर पर चुनाव नहीं लडऩे की बात नहीं कही है।



कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिंदल की राय जानने के लिए उन्हें बुला रखा है। मंगलवार को राहुल की व्यस्तताओं के चलते यह मीटिंग नहीं हो पाई। इन सबके बीच जिंदल के समर्थक कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटे हैैं। इसके साथ ही जिंदल के चुनाव नहीं लड़ने की स्थिति में दूसरे दावेदारों ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैैं।







Lok Sabha Elections 2019: हरियाणा को तीन जोन में बांट मोदी-शाह की रैलियां करेगी BJP



यह भी पढ़ें





कुरुक्षेत्र में पूर्व मंत्री निर्मल सिंह टिकट के प्रबल दावेदार हैैं, लेकिन वह अपनी बेटी चित्रा सरवारा के लिए टिकट मांग रहे हैैं। चित्रा महिला कांग्र्रेस में आइटी सेल की हेड हैैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश जेपी और पूर्व सांसद कैलाशो सैनी भी कांग्रेस के टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल हैैं।



करनाल में कांग्रेस ब्राह्मण, जाट, राजपूत, पंजाबी अथवा रोड में से किसी एक को टिकट देने को लेकर असमंजस में है। सोनीपत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम चल रहा है। हिसार में कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई अपने बेटे भव्य बिश्नोई के लिए लाबिंग कर रहे हैैं। कांग्रेस सूत्रों ने संकेत दिए हैैं कि कम से कम अगले दो दिन हरियाणा की इन चारों सीटों पर उम्मीदवार घोषित होने की संभावना नहीं है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.