ETV Bharat / state

हरियाणा में सफाईकर्मियों की हो गई मौज, CM ने वेतन बढ़ाने का कर दिया ऐलान, अब इतनी मिलेगी सैलरी... - SANITATION WORKERS SALARY INCREASED

हरियाणा में सफाईकर्मियों की अब मौज होगी. सीएम नायब सिंह सैनी ने सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.

CM NAYAB SINGH SAINI
हरियाणा में सफाईकर्मियों की हो गई मौज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 24, 2024, 10:06 PM IST

जींद: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को एकलव्य स्टेडियम में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह के दौरान लोगों को संबोधित किया. इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ाने का बड़ा ऐलान कर दिया.

हरियाणा में सफाईकर्मियों का बढ़ेगा वेतन : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों व उनके समूहों को ही दिए जाएंगे. उससे बाहर नही जाएंगे. सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया है. सफाई कर्मियों का वेतन 16 से बढ़ाकर 26 से 27 हजार करने का संकल्प सरकार ने लिया है. ये भी निर्णय लिया है कि सफाईकर्मियों की डयूटी पर मृत्यु होने पर पांच लाख, सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना होने पर दस लाख बीमे का प्रावधान किया है. पांच हजार से अधिक एजेंसी कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया है.

CM ने वेतन बढ़ाने का कर दिया ऐलान (Etv Bharat)

सीएम की घोषणा : उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों में कुछ लोग अभी भी आरक्षण के लाभ से वंचित रह गए थे. भाजपा ने उन्हें ये लाभ देकर उनको समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है. सीएम ने नरवाना में वाल्मीकि भवन के लिए 51 लाख रुपये देने की भी घोषणा की. साथ ही हिसार में छात्रावास के लिए काम करने की बात कही.

"बीपीएल परिवारों को 500 रुपये का गैस सिलेंडर" : उन्होंने आगे कहा कि देश के किसी भी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति सरकार देगी. सरकार हर गरीब के उत्थान के लिए काम कर रही है. बीपीएल परिवारों को 500 रुपये का गैस सिलेंडर मिल रहा है.

"हरियाणा में 50 लाख नए मकान बने" : सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाए जा रहे हैं. अब तक हरियाणा में 50 लाख नए मकान बनाकर चाबियां सौंपने का काम किया है. 15 हजार मकान तैयार हो रहे हैं. सरकार हरियाणा में पांच लाख और नए मकान बना कर देने का काम करेगी.

"आयुष्मान योजना की राशि बढ़ाएंगे" : प्रदेश में एक लाख गरीब परिवारों के घरों के ऊपर दो किलोवाट का सोलर पैनल लगाने की गति को और तेज किया जाएगा. प्रधानमंत्री का विजन था कि दो किलोवाट का सोलर पैनल लगेगा. इस पर एक लाख दस हजार का खर्च आता है. इसमें 80 हजार केंद्र सरकार देती है. बाकि हरियाणा सरकार देती है. ये काम भी तेजी से किया जा रहा है. आयुष्मान योजना की राशि बढ़ाने का काम सरकार करेगी. अब पांच लाख की बजाए दस लाख का लाभ दिया जाएगा.

"श्रीराम मंदिर के हम सब साक्षी बने" : सीएम ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के हम सब साक्षी बने हैं. महर्षि वाल्मिकी ने शोषितों और पीड़ितों के प्रति करूणा व दया भाव रखने, आज्ञा का पालन करने का पाठ पढ़ाया. महर्षि वाल्मीकि प्रकृति का आदर करने की शिक्षा देते रहे हैं. भाजपा प्रदेश स्तर पर हर महापुरूष की जयंती मनाने का काम कर रही है.

महायुति की जीत पर बोले सीएम : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जीत को लेकर कहा कि आज विपक्ष के लोग सदमें मे हैं कि उनके साथ क्या हुआ. अपने कार्यकाल में जो उन्होंने काम किए, आज उनके साथ वहीं हुआ. हरियाणा में भी लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी. आने वाले समय में भाजपा प्रदेश के हित के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाएगी, जिसका हर वर्ग को लाभ होगा.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, सीएम नायब सैनी ने बताया शेड्यूल, तंजानिया भागीदारी देश

इसे भी पढ़ें : हरियाणा कांग्रेस विधायक भी हो गए सीएम के कसूत्ते फैन!, जानें गोकुल सेतिया ने क्यों की सीएम सैनी की तारीफ

जींद: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को एकलव्य स्टेडियम में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह के दौरान लोगों को संबोधित किया. इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ाने का बड़ा ऐलान कर दिया.

हरियाणा में सफाईकर्मियों का बढ़ेगा वेतन : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों व उनके समूहों को ही दिए जाएंगे. उससे बाहर नही जाएंगे. सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया है. सफाई कर्मियों का वेतन 16 से बढ़ाकर 26 से 27 हजार करने का संकल्प सरकार ने लिया है. ये भी निर्णय लिया है कि सफाईकर्मियों की डयूटी पर मृत्यु होने पर पांच लाख, सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना होने पर दस लाख बीमे का प्रावधान किया है. पांच हजार से अधिक एजेंसी कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया है.

CM ने वेतन बढ़ाने का कर दिया ऐलान (Etv Bharat)

सीएम की घोषणा : उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों में कुछ लोग अभी भी आरक्षण के लाभ से वंचित रह गए थे. भाजपा ने उन्हें ये लाभ देकर उनको समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है. सीएम ने नरवाना में वाल्मीकि भवन के लिए 51 लाख रुपये देने की भी घोषणा की. साथ ही हिसार में छात्रावास के लिए काम करने की बात कही.

"बीपीएल परिवारों को 500 रुपये का गैस सिलेंडर" : उन्होंने आगे कहा कि देश के किसी भी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति सरकार देगी. सरकार हर गरीब के उत्थान के लिए काम कर रही है. बीपीएल परिवारों को 500 रुपये का गैस सिलेंडर मिल रहा है.

"हरियाणा में 50 लाख नए मकान बने" : सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाए जा रहे हैं. अब तक हरियाणा में 50 लाख नए मकान बनाकर चाबियां सौंपने का काम किया है. 15 हजार मकान तैयार हो रहे हैं. सरकार हरियाणा में पांच लाख और नए मकान बना कर देने का काम करेगी.

"आयुष्मान योजना की राशि बढ़ाएंगे" : प्रदेश में एक लाख गरीब परिवारों के घरों के ऊपर दो किलोवाट का सोलर पैनल लगाने की गति को और तेज किया जाएगा. प्रधानमंत्री का विजन था कि दो किलोवाट का सोलर पैनल लगेगा. इस पर एक लाख दस हजार का खर्च आता है. इसमें 80 हजार केंद्र सरकार देती है. बाकि हरियाणा सरकार देती है. ये काम भी तेजी से किया जा रहा है. आयुष्मान योजना की राशि बढ़ाने का काम सरकार करेगी. अब पांच लाख की बजाए दस लाख का लाभ दिया जाएगा.

"श्रीराम मंदिर के हम सब साक्षी बने" : सीएम ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के हम सब साक्षी बने हैं. महर्षि वाल्मिकी ने शोषितों और पीड़ितों के प्रति करूणा व दया भाव रखने, आज्ञा का पालन करने का पाठ पढ़ाया. महर्षि वाल्मीकि प्रकृति का आदर करने की शिक्षा देते रहे हैं. भाजपा प्रदेश स्तर पर हर महापुरूष की जयंती मनाने का काम कर रही है.

महायुति की जीत पर बोले सीएम : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जीत को लेकर कहा कि आज विपक्ष के लोग सदमें मे हैं कि उनके साथ क्या हुआ. अपने कार्यकाल में जो उन्होंने काम किए, आज उनके साथ वहीं हुआ. हरियाणा में भी लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी. आने वाले समय में भाजपा प्रदेश के हित के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाएगी, जिसका हर वर्ग को लाभ होगा.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, सीएम नायब सैनी ने बताया शेड्यूल, तंजानिया भागीदारी देश

इसे भी पढ़ें : हरियाणा कांग्रेस विधायक भी हो गए सीएम के कसूत्ते फैन!, जानें गोकुल सेतिया ने क्यों की सीएम सैनी की तारीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.