चंडीगढ़: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर स्टार प्रचारकों का ऐलान कर दिया गया है. कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है. इस लिस्ट में कैथल के पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का नाम भी शामिल है.
झारखंड चुनाव के लिए कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट
रणदीप सुरजेवाला के अलावा इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी स्टार प्रचारकों में शुमार हैं. हालांकि, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नाम झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए आने वाले नेताओं में शामिल नहीं है.
ये भी पढ़िए: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद कंवरपाल गुर्जर के साथ ईटीवी भारत की EXCLUSIVE बातचीत
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रणदीप सुरजेवाला का नाम
इनके अलावा कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद, भूपेश बघेल, अशोक गहलोत, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुकुल वासनिक, आरपीएन सिंह, उमंग सिंघार, जितिन प्रसाद और तारिक अनवर के नाम भी शामिल हैं. वहीं झारखंड के नेताओं में सुबोधकांत सहाय, रामेश्वर उरांव, राजेश ठाकुर, आलोक दुबे, आलमगीर आलम स्टार प्रचारकों में शुमार हैं.
5 चरण में होंगे झारखंड विधानसभा चुनाव 2019
बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच 5 चरणों में होंगे. नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे. पिछली बार भी राज्य में पांच चरण में मतदान हुआ था.
ये भी पढ़िए: जोधपुर में हरियाणा पुलिस के जवानों ने ट्रेन के तीन कोच पर किया कब्जा, ट्रेन लेट होने से बच्ची की मौत