चंडीगढ़: हरियाणा में भारी बारिश के अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में बाढ़ से 959 गांव प्रभावित हैं. सवा 2 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि जलभराव से प्रभावित है, जिसके चलते किसान परेशान हैं. वहीं, सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख मुआवजे का ऐलान किया है. ऐसे में हरियाणा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में बाढ़ और इससे बर्बादी को लेकर राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा.
-
बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हरियाणा वासियों को राहत प्रदान करने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज चंडीगढ़ में महामहिम राज्यपाल से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर आपदा से जूझ रहे लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए मांगों को रखा।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
साथ ही, भविष्य में ऐसी आपदा की… pic.twitter.com/0GFtEQZp4Q
">बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हरियाणा वासियों को राहत प्रदान करने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज चंडीगढ़ में महामहिम राज्यपाल से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर आपदा से जूझ रहे लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए मांगों को रखा।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 14, 2023
साथ ही, भविष्य में ऐसी आपदा की… pic.twitter.com/0GFtEQZp4Qबाढ़ की विभीषिका झेल रहे हरियाणा वासियों को राहत प्रदान करने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज चंडीगढ़ में महामहिम राज्यपाल से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर आपदा से जूझ रहे लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए मांगों को रखा।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 14, 2023
साथ ही, भविष्य में ऐसी आपदा की… pic.twitter.com/0GFtEQZp4Q
ये भी पढ़ें: मौसम विभाग ने हरियाणा में जताई बारिश की संभावना, 17 जुलाई को फिर बिगड़ सकता है मौसम
बता दें कि, शुक्रवार को भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा. इस दौरान नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान सहित कांग्रेस के कई विधायक और नेता मौजूद रहे. वहीं, ज्ञापन सौंपने के बाद नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, हरियाणा के 11 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि अंबाला, शाहबाद, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, जगाधरी, पानीपत, करनाल, सोनीपत, झज्जर और पलवल तक बाढ़ से प्रभावित है.
वहीं, सैलाब पर सियासत के आरोपों को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के मसले पर यदि सरकार जनता को राहत देने के लिए कुछ करेगी तो विपक्ष पूरा साथ देगी. इसके अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हाल ही में कहा था कि हरियाणा अब अपना पानी ले ले. यदि पंजाब सरकार सतलुज यमुना लिंक नहर को डिनोटिफाइड नहीं करती तो पंजाब भी बाढ़ से बच जाता.