चंडीगढ़: लगातार हार के बाद एक बार फिर कांग्रेस अपना जमीनी आधार मजबूत करने के लिए मंथन में जुट गई है. इसी सिलसिले में कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतिन शिविर 13 से 15 मई तक राजस्थान के उदयपुर में होने वाला (Congress Chintan Shivir In Udaipur Rajasthan) है. इस मंथन शिविर में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में किसानों के मुद्दे पर भी कांग्रेस पार्टी विस्तृत मंथन करेगी. किसानों के मुद्दे पर विस्तृत रिपोर्ट बनाने के लिए एक कमेटी गठित की गई है. इस कमेटी का संयोजन भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को बनाया गया है. बता दें कि लगभग 9 साल बाद राजस्थान में कांग्रेस का राष्ट्रीय चिंतन शिविर होने जा रहा है.
कांग्रेस ने इंस चिंतन शिवर की तैयारियां शुरू कर दी है. शिविर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा वरिष्ठ नेता, राज्य इकाइयों के अध्यक्ष और करीब 400 लोग शामिल होंगे. खबर है कि चिंतन शिविर को अंतिम रूप देने के लिए अप्रैल के अंत तक कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की एक और बैठक हो सकती है.
![Congress Chintan Shivir In Udaipur Rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15108647_hooda.jpg)
तीन दिवसीय इस चिंतन शिविर में कांग्रेस के सभी सांसदों और विधायकों को बुलाया गया है. साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रण भेजा गया है. बता दें कि इस चिंतन शिविर का मुख्य उद्देश्य मिशन 2024 के तहत कांग्रेस के एक्शन प्लान के बारे में जमीनी कार्यकर्ताओं को सभी को जानकारी दी जाएगी. यह बताया जाएगा कि आगामी चुनावों में किस तरह बीजेपी को घेरना है और कांग्रेस को वापस सत्ता तक पहुंचाना है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ETV BHARAT APP