ETV Bharat / state

फरीदाबाद में बन रहा देश का एकमात्र इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर- मुख्यमंत्री - development projects of Gurugram

मुख्यमंत्री ने तीन विभागों की लगभग 37 हजार 927 करोड़ रुपए की 48 विकास परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की. इनमें से लगभग 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाएं केवल फरीदाबाद व गुरुग्राम के विकास की है. इन विकास परियोजनाओं से दोनों शहरों की कायाकल्प होगी. उन्होंने (CM Manohar Lal reviewed meeting) अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनके निर्माण कार्यों में तेजी लाएं और लगातार मॉनिटरिंग भी करें.

CM Manohar Lal reviewed meeting
फरीदाबाद में बन रहा देश का एकमात्र इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर
author img

By

Published : May 31, 2023, 4:29 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, नगर एवं ग्राम आयोजना और लोक निर्माण विभाग की 100 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य के जलभराव वाले क्षेत्रों के पानी की निकासी सूखाग्रस्त क्षेत्रों तक करने के लिए व्यापक स्तर पर योजनाएं तैयार करें, ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके.


सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ पेयजल सुलभ कराना सरकार की प्राथमिकता है. इसके बाद सिंचाई के लिए किसानों को पानी उपलब्ध होगा. इसको लेकर हरियाणा में पेयजल एंव सिंचाई की कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान से आने वाले पानी को जगह-जगह तालाब बनाकर रोका जाएगा. इससे अलावा जेएलएन फीडर की क्षमता बढ़ाने, गुरुग्राम मेवात फीडर कैनाल और हांसी ब्रांच की क्षमता बढ़ाने के कार्य भी किए गए हैं.


ये भी पढ़ें : CM ने इन 17 जिलों को दी 46 स्वास्थ्य योजनाओं की सौगात, यमुनानगर सिविल अस्पताल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन

हरियाणा में सिंचाई एवं जल परियोजनाओं से भूजल संकट वाले क्षेत्रों में निजात मिलेगी. इंडस्ट्री और किसानों को भी पानी मिल सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि झज्जर में जुआ ड्रेन के निर्माण कार्य, गुरुग्राम वाटर सर्विस चैनल की रिमोडलिंग, करनाल में मुनक हैड से खुबडु तक कंक्रीट लिंक, गुरुग्राम के धनवापुर व बहरमपुर में एसटीपी की क्षमता बढाना, फतेहाबाद के गोरखपुर वाटर कन्वेंस सिस्टम का विकास करना और यमुनानगर में डब्लूजेसी कैनाल की रिमोडलिंग के कार्य करोड़ों रुपए की राशि से किए जा रहे हैं.


मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम व फरीदाबाद का बेहतरीन नेटवर्क बनाने के लिए इस रूट पर मेट्रो, रेल व फास्ट रेल गाड़ियां चलाई जाएंगी. इसके लिए गुरुग्राम में 28 किलोमीटर के मेट्रो रेल नेटवर्क पर जीएमडीए एक माह में सिविल कार्य शुरू करेगा. रेजांगला चौक से सेक्टर 21 द्वारका तक मेट्रो रेल कनेक्टिविटी, सराय कलेखां से पानीपत तक रिजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम भी तैयार किया जा रहा है.



मुख्यमंत्री ने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट हेतू धनवापुर में 100 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही चंदु बुढेडा में 100 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य जून में शुरू किया जाएगा. फरीदाबाद के प्रतापगढ़ व मिर्जापुर में बनाए जाने वाले एसटीपी का 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा, फरीदाबाद रोड से एनएच-48 गुरुग्राम तक 845.54 करोड़ रुपए की लागत से दक्षिण पेरिफेरल रोड का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : 'हरियाणा एक- हरियाणवी एक' के मंत्र पर हो रहा प्रदेश का विकास -सीएम मनोहर लाल

उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में श्री शीतला माता मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का निर्माण कार्य तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा. जींद मेडिकल कॉलेज में ओपीडी का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. भिवानी मेडिकल कॉलेज के लिए उपकरण खरीदने की प्रक्रिया जारी है. गुरुग्राम में सेक्टर 58 से 115 तक 226.31 करोड़ रुपए की लागत से 113 किलोमीटर लंबी पेजयल पाइप लाइन डाली जा रही है. इसके बन जाने से सेक्टर 71 से 81 में रहने वाले नागरिकों को बेहतर पेयजल सुलभ होगा.


मुख्यमंत्री ने कहा कि सेक्टर 78 फरीदाबाद में देश का एकमात्र इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है. इसमें 200 कमरों का होटल, प्रदर्शनी व ऑडिटोरियम ब्लॉक भी बनाया जाएगा. इससे फरीदाबाद में आवागमन बढ़ेगा और जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी भी बढेगी. उन्होंने कहा कि एफएमडीए व जीएमडीए संयुक्त रूप से कार्य करते हुए गुरुग्राम की तर्ज पर फरीदाबाद का भी विकास करें.

उन्होंने इसके लिए इंजीनियरिंग विंग के पदों को तुरंत भरने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने एनएच 21ए फोरलेन पिंजौर बाईपास की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएमजी प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने के लिए रेलवे अधिकारियों से बातचीत करें. रेवाड़ी -नारनौल, रेवाड़ी-झज्जर वाया दादरी लिंक रोड का कार्य भी अंतिम दौर में है. इस पर तीन रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण भी शामिल है. फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा सड़क मार्ग में यमुना नहर पुल बनाने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रहे जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग के बड़े प्रोेजेक्ट की मॉनिटरिंग के लिए सेंट्रल टीम का गठन करने के निर्देश दिए.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, नगर एवं ग्राम आयोजना और लोक निर्माण विभाग की 100 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य के जलभराव वाले क्षेत्रों के पानी की निकासी सूखाग्रस्त क्षेत्रों तक करने के लिए व्यापक स्तर पर योजनाएं तैयार करें, ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके.


सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ पेयजल सुलभ कराना सरकार की प्राथमिकता है. इसके बाद सिंचाई के लिए किसानों को पानी उपलब्ध होगा. इसको लेकर हरियाणा में पेयजल एंव सिंचाई की कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान से आने वाले पानी को जगह-जगह तालाब बनाकर रोका जाएगा. इससे अलावा जेएलएन फीडर की क्षमता बढ़ाने, गुरुग्राम मेवात फीडर कैनाल और हांसी ब्रांच की क्षमता बढ़ाने के कार्य भी किए गए हैं.


ये भी पढ़ें : CM ने इन 17 जिलों को दी 46 स्वास्थ्य योजनाओं की सौगात, यमुनानगर सिविल अस्पताल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन

हरियाणा में सिंचाई एवं जल परियोजनाओं से भूजल संकट वाले क्षेत्रों में निजात मिलेगी. इंडस्ट्री और किसानों को भी पानी मिल सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि झज्जर में जुआ ड्रेन के निर्माण कार्य, गुरुग्राम वाटर सर्विस चैनल की रिमोडलिंग, करनाल में मुनक हैड से खुबडु तक कंक्रीट लिंक, गुरुग्राम के धनवापुर व बहरमपुर में एसटीपी की क्षमता बढाना, फतेहाबाद के गोरखपुर वाटर कन्वेंस सिस्टम का विकास करना और यमुनानगर में डब्लूजेसी कैनाल की रिमोडलिंग के कार्य करोड़ों रुपए की राशि से किए जा रहे हैं.


मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम व फरीदाबाद का बेहतरीन नेटवर्क बनाने के लिए इस रूट पर मेट्रो, रेल व फास्ट रेल गाड़ियां चलाई जाएंगी. इसके लिए गुरुग्राम में 28 किलोमीटर के मेट्रो रेल नेटवर्क पर जीएमडीए एक माह में सिविल कार्य शुरू करेगा. रेजांगला चौक से सेक्टर 21 द्वारका तक मेट्रो रेल कनेक्टिविटी, सराय कलेखां से पानीपत तक रिजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम भी तैयार किया जा रहा है.



मुख्यमंत्री ने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट हेतू धनवापुर में 100 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही चंदु बुढेडा में 100 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य जून में शुरू किया जाएगा. फरीदाबाद के प्रतापगढ़ व मिर्जापुर में बनाए जाने वाले एसटीपी का 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा, फरीदाबाद रोड से एनएच-48 गुरुग्राम तक 845.54 करोड़ रुपए की लागत से दक्षिण पेरिफेरल रोड का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : 'हरियाणा एक- हरियाणवी एक' के मंत्र पर हो रहा प्रदेश का विकास -सीएम मनोहर लाल

उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में श्री शीतला माता मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का निर्माण कार्य तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा. जींद मेडिकल कॉलेज में ओपीडी का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. भिवानी मेडिकल कॉलेज के लिए उपकरण खरीदने की प्रक्रिया जारी है. गुरुग्राम में सेक्टर 58 से 115 तक 226.31 करोड़ रुपए की लागत से 113 किलोमीटर लंबी पेजयल पाइप लाइन डाली जा रही है. इसके बन जाने से सेक्टर 71 से 81 में रहने वाले नागरिकों को बेहतर पेयजल सुलभ होगा.


मुख्यमंत्री ने कहा कि सेक्टर 78 फरीदाबाद में देश का एकमात्र इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है. इसमें 200 कमरों का होटल, प्रदर्शनी व ऑडिटोरियम ब्लॉक भी बनाया जाएगा. इससे फरीदाबाद में आवागमन बढ़ेगा और जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी भी बढेगी. उन्होंने कहा कि एफएमडीए व जीएमडीए संयुक्त रूप से कार्य करते हुए गुरुग्राम की तर्ज पर फरीदाबाद का भी विकास करें.

उन्होंने इसके लिए इंजीनियरिंग विंग के पदों को तुरंत भरने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने एनएच 21ए फोरलेन पिंजौर बाईपास की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएमजी प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने के लिए रेलवे अधिकारियों से बातचीत करें. रेवाड़ी -नारनौल, रेवाड़ी-झज्जर वाया दादरी लिंक रोड का कार्य भी अंतिम दौर में है. इस पर तीन रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण भी शामिल है. फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा सड़क मार्ग में यमुना नहर पुल बनाने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रहे जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग के बड़े प्रोेजेक्ट की मॉनिटरिंग के लिए सेंट्रल टीम का गठन करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.