ETV Bharat / state

Flood In Haryana: ITO बैराज पर 5 गेट नहीं खुलने की रिपोर्ट पर CM ने लिया संज्ञान, जांच के लिए फाइंडिंग फैक्ट कमेटी गठित - दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे

हरियाणा में भारी बारिश और बाढ़ से लोगों की परेशानी अभी कम होती नजर नहीं आ रही हैं. वहीं, एक बारि फिर से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसी बीच हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को बाढ़ बचाव प्रबंधों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने को कहा है. इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली में आईटीओ के नजदीक बैराज के 32 में से 5 गेट नहीं खुलने की मीडिया रिपोर्ट पर कड़ा संज्ञान लिया है. (Flood Situation In Haryana)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 9:44 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में यमुना नदी के उफान पर आने से कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इस बरसात के मौसम में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी हैं. हरियाणा में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में आईटीओ के नजदीक बैराज के 32 में से 5 गेट नहीं खुलने की मीडिया रिपोर्ट्स पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कड़ा संज्ञान लिया है. इस मामले में सीएम ने सिंचाई विभाग के दो प्रमुख इंजीनियर की अध्यक्षता में फाइंडिंग फैक्ट कमेटी बनाई है. ये कमेटी 48 घंटे में सभी पहलुओं की जांच करेगी. जांच कमेटी की रिपोर्ट पर आगामी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: Flood Situation In Haryana: हरियाणा में बाढ़ पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी, कांग्रेस और AAP पर बरसे जेपी दलाल

वहीं, हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शनिवार को रोहतक में जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ बाढ़ को लेकर विभिन्न बिंदुओं को समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को पूर्ण सकारात्मकता के साथ कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी बारिश के मौसम में सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरे प्रबंध रखें. उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से आम जनता की शिकायतों को सुनकर उनका यथासंभव समाधान करने और नियमित अंतराल पर फील्ड विजिट करते रहने को कहा.

बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि, अधिकारी सरकार द्वारा निर्धारित समयानुसार अपने कार्यालयों में आम जनता की शिकायतें सुनें. इन शिकायतों का यथासंभव समाधान करवाएं. अपने कार्यालयों में जनता के लिए अधिकारी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि, उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े. कौशल ने रोहतक में बाढ़ बचाव के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल निकासी के सभी संसाधन तैयार रखें. बिजली विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार जल निकासी के लिए पम्प हाउसों पर तुरंत बिजली कनेक्शन जारी किए जाएं.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में अब तक 24 लोगों की मौत, 13 जिलों के 982 गांव बाढ़ से प्रभावित

इसके अलावा रोहतक जिले में चल रही मुख्य विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता को पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन 136 स्टाफ क्वार्टरों का निर्धारित अवधि तक निर्माण पूरा करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने आईएमटी में हैफेड द्वारा स्थापित किए जा रहे मेगा फूड पार्क को भी जल्द शुरू करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने हांसी-महम रेल लाइन के शेष कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति की भी जानकारी ली.

चंडीगढ़: हरियाणा में यमुना नदी के उफान पर आने से कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इस बरसात के मौसम में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी हैं. हरियाणा में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में आईटीओ के नजदीक बैराज के 32 में से 5 गेट नहीं खुलने की मीडिया रिपोर्ट्स पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कड़ा संज्ञान लिया है. इस मामले में सीएम ने सिंचाई विभाग के दो प्रमुख इंजीनियर की अध्यक्षता में फाइंडिंग फैक्ट कमेटी बनाई है. ये कमेटी 48 घंटे में सभी पहलुओं की जांच करेगी. जांच कमेटी की रिपोर्ट पर आगामी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: Flood Situation In Haryana: हरियाणा में बाढ़ पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी, कांग्रेस और AAP पर बरसे जेपी दलाल

वहीं, हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शनिवार को रोहतक में जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ बाढ़ को लेकर विभिन्न बिंदुओं को समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को पूर्ण सकारात्मकता के साथ कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी बारिश के मौसम में सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरे प्रबंध रखें. उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से आम जनता की शिकायतों को सुनकर उनका यथासंभव समाधान करने और नियमित अंतराल पर फील्ड विजिट करते रहने को कहा.

बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि, अधिकारी सरकार द्वारा निर्धारित समयानुसार अपने कार्यालयों में आम जनता की शिकायतें सुनें. इन शिकायतों का यथासंभव समाधान करवाएं. अपने कार्यालयों में जनता के लिए अधिकारी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि, उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े. कौशल ने रोहतक में बाढ़ बचाव के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल निकासी के सभी संसाधन तैयार रखें. बिजली विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार जल निकासी के लिए पम्प हाउसों पर तुरंत बिजली कनेक्शन जारी किए जाएं.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में अब तक 24 लोगों की मौत, 13 जिलों के 982 गांव बाढ़ से प्रभावित

इसके अलावा रोहतक जिले में चल रही मुख्य विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता को पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन 136 स्टाफ क्वार्टरों का निर्धारित अवधि तक निर्माण पूरा करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने आईएमटी में हैफेड द्वारा स्थापित किए जा रहे मेगा फूड पार्क को भी जल्द शुरू करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने हांसी-महम रेल लाइन के शेष कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति की भी जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.