दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा के सांसदों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को दिल्ली में बैठक की. ये बैठक केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया के दिल्ली स्थित आवास पर की गई.
सांसदों के साथ सीएम मनोहर लाल की बैठक
हरियाणा में दोबारा सरकार बनने के बाद ये पहली बार था, जब सीएम ने सांसदों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम मनोहर लाल के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहे.
दिल्ली में हुई बैठक
बैठक में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से सांसद धर्मबीर सिंह, करनाल से सांसद संजय भाटिया, सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक, सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल और कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी मौजूद रहे.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के वरिष्ठ IAS अशोक खेमका का फिर हुआ तबादला, ट्वीट कर निकाली भड़ास
दो केंद्रीय मंत्री भी बैठक में रहे मौजूद
वहीं सांसदों के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह भी बैठक में शामिल थे.
बैठक के बाद अनिल जैन का बयान
बैठक के बाद बीजेपी हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन ने बताया कि हर बार सीएम सांसदों के साथ बैठक करते हैं. ये भी एक रुटीन बैठक ही थी. उन्होंने बताया कि बैठक में चर्चा हुई कि कौन से मुद्दे प्रदेश के संसद को उठाने चाहिए. केंद्र सरकार के मुद्दे जमीनी स्तर तक पहुंचे, प्रदेश सरकार की बातें केंद्रीय स्तर तक पहुंचे इन सभी पर बैठक में चर्चा की गई.
ये भी पढ़िए: अंबाला: अनिल विज से मिले मेडिकल छात्र, सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य मंत्रियों से लगाई फरियाद
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोलते हुए अनिल जैन ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी पर सवाल करने से पहले हुड्डा को अपनी अध्यक्षा से सवाल करना चाहिए. अनिल जैन ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से पूछना चाहिए कि जो शिवसेना हिंदुत्ववादी है, उसके साथ गठबंधन किया गया है.