ETV Bharat / state

सीएम खट्टर ने दिल्ली में की केंद्रीय मंत्री भपेंद्र यादव से मुलाकात, ESI और जंगल सफारी को लेकर हुई चर्चा - Haryana Latest News

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बुधवार को केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात करने पहुंचे. मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने कहा कि हमारी ईएसआई हॉस्पिटल और डिस्पेंसरी के मुद्दों पर चर्चा हुई

Khattar Met Union Minister Bhupendra Yadav in Delhi
सीएम खट्टर ने दिल्ली में की केंद्रीय मंत्री भपेंद्र यादव से मुलाकात, ESI और जंगल सफारी को लेकर हुई चर्चा
author img

By

Published : May 25, 2022, 1:30 PM IST

Updated : May 25, 2022, 2:00 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात (Khattar Met Union Minister Bhupendra Yadav in Delhi) की. मुलाकात के बाद सीएम खट्टर मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी ईएसआई हॉस्पिटल और डिस्पेंसरी के मुद्दों पर चर्चा हुई. 500 बेड का एक ईएसआई हॉस्पिटल गुरुग्राम में 100 बेड के 5 हॉस्पिटल के प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई. जल्द ही ईएसआई विभाग के साथ हमारा स्वास्थ्य विभाग एक एमओयू करेगा. ईएसआई हॉस्पिटल में आम आदमी और सरकारी अस्पतालों में मजदूरों के इलाज के लिए सरकार काम कर रही है.

केंद्र के लेबर विभाग और हमारे पीपीपी के आँकड़े भी साझा कर रहे हैं ताकि भविष्य में और योजनाओं पर भी मिलकर काम कर सकें. सीएम खट्टर ने कहा कि हम सरकारी हॉस्पिटल और ईएसआई हॉस्पिटल के बीच तालमेल बैठाने कोशिश करेंगे ताकि श्रमिक सरकारी अस्पताल में और आम जनता ईएसआई हॉस्पिटल में अपना इलाज करा सकें. वहीं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हरियाणा के श्रमिकों को स्वास्थ्य सेवा देने की दृष्टि से, ई-श्रम से रोजगार देने की दृष्टि से केंद्र सरकार की योजनाओं को मुख्यमंत्री ने जिस तीव्रता से लागू किया उसका आभार प्रकट करते हैं.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार की पर्यावरण मंत्रालय के साथ मिलकर गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक जंगल सफारी शुरू करने की परियोजना है. इसके लिए लगभग 10 हज़ार एकड़ के जंगल सफारी की सीमाएं निश्चित की व इसके डिज़ाइन तैयार करने के लिए कई कंपनियों को भी आमंत्रित किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात (Khattar Met Union Minister Bhupendra Yadav in Delhi) की. मुलाकात के बाद सीएम खट्टर मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी ईएसआई हॉस्पिटल और डिस्पेंसरी के मुद्दों पर चर्चा हुई. 500 बेड का एक ईएसआई हॉस्पिटल गुरुग्राम में 100 बेड के 5 हॉस्पिटल के प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई. जल्द ही ईएसआई विभाग के साथ हमारा स्वास्थ्य विभाग एक एमओयू करेगा. ईएसआई हॉस्पिटल में आम आदमी और सरकारी अस्पतालों में मजदूरों के इलाज के लिए सरकार काम कर रही है.

केंद्र के लेबर विभाग और हमारे पीपीपी के आँकड़े भी साझा कर रहे हैं ताकि भविष्य में और योजनाओं पर भी मिलकर काम कर सकें. सीएम खट्टर ने कहा कि हम सरकारी हॉस्पिटल और ईएसआई हॉस्पिटल के बीच तालमेल बैठाने कोशिश करेंगे ताकि श्रमिक सरकारी अस्पताल में और आम जनता ईएसआई हॉस्पिटल में अपना इलाज करा सकें. वहीं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हरियाणा के श्रमिकों को स्वास्थ्य सेवा देने की दृष्टि से, ई-श्रम से रोजगार देने की दृष्टि से केंद्र सरकार की योजनाओं को मुख्यमंत्री ने जिस तीव्रता से लागू किया उसका आभार प्रकट करते हैं.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार की पर्यावरण मंत्रालय के साथ मिलकर गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक जंगल सफारी शुरू करने की परियोजना है. इसके लिए लगभग 10 हज़ार एकड़ के जंगल सफारी की सीमाएं निश्चित की व इसके डिज़ाइन तैयार करने के लिए कई कंपनियों को भी आमंत्रित किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : May 25, 2022, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.