चंडीगढ़/दिल्ली: 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. वहीं 11 फरवरी को दिल्ली की जनता का फैसला देश के सामने होगा. चुनाव प्रचार की बात करें तो बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल से दिल्ली छीनने के लिए अपना पूरा दमखम लगा दिया है. अन्य राज्यों के कार्यकर्ता भी दिल्ली में प्रचार कर रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी दिल्ली में प्रचार कर रहे हैं.
सीएम ने लिया प्रवासी कार्यकर्ताओं से फीडबैक
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के संबंध में हरियाणा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी मौजूद रहे. बता दें कि आज यानी 6 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन है. मुख्यमंत्री ने अपनी बैठक में प्रवासी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव के लिए फीडबैक लिया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के सीएम देश को तोड़ने और पाकिस्तान के हक की बात करते हैं- सीएम खट्टर
ये है बैठक का उद्देश्य
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरियाणा के जिन-जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है. उन सभी की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बैठक ली. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है कि ये पता किया जाए कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जमीनी हकीकत क्या है.
बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल ने की. बैठक में हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी मौजूद रहे. पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार, कर्णदेव कंबोज समेत कई विधायक और पार्टी के नेता भी इस बैठक का हिस्सा बने.