ETV Bharat / state

सीएम ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए राज्यस्तरीय समिति गठित करने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 8:34 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar ) ने सोमवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 (Khelo India Youth Games-2021) के लिए एक राज्य स्तरीय समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं. जिसकी अध्यक्षता खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री संदीप सिंह करेंगे.

Khelo India Youth Games-2021
Khelo India Youth Games-2021

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar ) की अध्यक्षता में सोमवार को चंडीगढ़ में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 (Khelo India Youth Games-2021) की तैयारी की समीक्षा के लिए सह-समन्वय आयोजन समिति की दूसरी बैठक हुई. इस दौरान सीएम ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के लिए एक राज्य स्तरीय समिति गठित (state level committee khelo india) करने के निर्देश दिए. इस समिति की अध्यक्षता खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री संदीप सिंह करेंगे.

ये समिति 5 से 14 फरवरी, 2022 के बीच पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़, और दिल्ली में होने वाले खेलों के लिए आवास, खानपान, परिवहन, समारोहों, आयोजन दिवसों और खेल उपकरणों की खरीद के संबंध में खेल व्यवस्थाओं की निगरानी करेगी. बता दें कि चंडीगढ़ में हुई इस बैठक में भारत सरकार के अधिकारी भी वर्चुअली जुड़े. बैठक में निदेशक, खेल और युवा मामले, पंकज नैन ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की तैयारियों के संबंध में विस्तृत प्रस्तुति दी.

ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया गेम्स-2021: खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे- सीएम

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत और सुव्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए हैं. बैठक में मुख्यमंत्री को विभिन्न खेल परिसरों, हॉकी स्टेडियम और बैडमिंटन हॉल, ऑडिटोरियम और एथलेटिक स्टेडियम के विकास कार्य पूरे होने के बारे में अवगत कराया गया और दिसंबर तक बनकर तैयार होने के लिए आश्वस्त किया गया. बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में पंचकूला से यमुनानगर के बीच साइकिलिंग प्रतियोगिता होगी. मुख्यमंत्री इन आयोजन स्थलों का स्वयं जायजा भी लेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभंकर 'धाकड़' और थीम सॉन्ग तैयार कर लिया गया है. इसके लॉन्च और प्रमोशन सेरेमनी की तारीखें जल्द ही तय की जाएंगी.

मुख्यमंत्री ने खेल विभाग के अधिकारियों को खेल की निगरानी की जिम्मेदारी जिला खेल और युवा मामलों के अधिकारियों (डीएसओ) को देने और खेल के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और निकट भविष्य में खेल विभाग में इंजीनियरिंग विंग स्थापित करने की संभावनाओं का पता लगाने के भी निर्देश दिए. एचएसवीपी द्वारा एक जनवरी, 2022 से 10 खेल परिसरों को खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा. इन स्टेडियमों का वार्षिक रखरखाव खेल विभाग द्वारा किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar ) की अध्यक्षता में सोमवार को चंडीगढ़ में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 (Khelo India Youth Games-2021) की तैयारी की समीक्षा के लिए सह-समन्वय आयोजन समिति की दूसरी बैठक हुई. इस दौरान सीएम ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के लिए एक राज्य स्तरीय समिति गठित (state level committee khelo india) करने के निर्देश दिए. इस समिति की अध्यक्षता खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री संदीप सिंह करेंगे.

ये समिति 5 से 14 फरवरी, 2022 के बीच पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़, और दिल्ली में होने वाले खेलों के लिए आवास, खानपान, परिवहन, समारोहों, आयोजन दिवसों और खेल उपकरणों की खरीद के संबंध में खेल व्यवस्थाओं की निगरानी करेगी. बता दें कि चंडीगढ़ में हुई इस बैठक में भारत सरकार के अधिकारी भी वर्चुअली जुड़े. बैठक में निदेशक, खेल और युवा मामले, पंकज नैन ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की तैयारियों के संबंध में विस्तृत प्रस्तुति दी.

ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया गेम्स-2021: खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे- सीएम

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत और सुव्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए हैं. बैठक में मुख्यमंत्री को विभिन्न खेल परिसरों, हॉकी स्टेडियम और बैडमिंटन हॉल, ऑडिटोरियम और एथलेटिक स्टेडियम के विकास कार्य पूरे होने के बारे में अवगत कराया गया और दिसंबर तक बनकर तैयार होने के लिए आश्वस्त किया गया. बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में पंचकूला से यमुनानगर के बीच साइकिलिंग प्रतियोगिता होगी. मुख्यमंत्री इन आयोजन स्थलों का स्वयं जायजा भी लेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभंकर 'धाकड़' और थीम सॉन्ग तैयार कर लिया गया है. इसके लॉन्च और प्रमोशन सेरेमनी की तारीखें जल्द ही तय की जाएंगी.

मुख्यमंत्री ने खेल विभाग के अधिकारियों को खेल की निगरानी की जिम्मेदारी जिला खेल और युवा मामलों के अधिकारियों (डीएसओ) को देने और खेल के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और निकट भविष्य में खेल विभाग में इंजीनियरिंग विंग स्थापित करने की संभावनाओं का पता लगाने के भी निर्देश दिए. एचएसवीपी द्वारा एक जनवरी, 2022 से 10 खेल परिसरों को खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा. इन स्टेडियमों का वार्षिक रखरखाव खेल विभाग द्वारा किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.