चंडीगढ़: फरीदाबाद के खोरी गांव तोड़फोड़ (demolition khori village) मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (haryana chief minister manohar lal) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. अब सीएम ने कहा है कि ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं इसलिए हमें गांव खाली कराना होगा और अधिकांश इलाका खाली हो भी चुका है. उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग अवैध रूप से यहां जमीन बेच रहे थे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जो लोग गांव से जा चुके हैं उनके लिए हमारी तरफ से अस्थाई रूप से रहने की जगह बनाई जा रही है और आगे स्थाई रूप से रहने के लिए जगह बनाने पर हम विचार करेंगे.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद खोरी गांव के लोगों को दोबारा बसाएगी हरियाणा सरकार, लेकिन सीएम ने रखी ये शर्त
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद फरीदाबाद के खोरी गांव में तोड़फोड़ (demolition khori village) की जानी है. करीबन दस हजार मकानों को तोड़ा जाएगा, फिलहाल थोड़ी बहुत जगह खाली करवाई जा चुकी है और लोगों ने गांव से दाना भी शुरू कर दिया है और जो लोग अभी वहां से नहीं गए हैं तो प्रशासन उन घरों के खाली होने का इंतजार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: खोरी गांव पहुंची सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, बोलीं- गरीबों के घरों को तोड़ना मानवता के खिलाफ
बता दें कि अरावली क्षेत्र के खोरी गांव में करीब 100 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण किया गया है. खोरी गांव सूरजकुंड क्षेत्र (फरीदाबाद) के अलावा प्रहलादपुर क्षेत्र, राजधानी दिल्ली तक फैला हुआ है. अधिकांश अतिक्रमण करने वालों ने बिजली और पानी का इंतजाम दिल्ली से ही किया हुआ है. यही कारण है कि अब यहां प्रशासन का पीला पंजा चलाया जाएगा.