चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं और उनसे साइकिल को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया है, क्योंकि यह परिवहन का सबसे सरल और पर्यावरण के अनुकूल साधन है. जिसमें निश्चित रूप से कई स्वास्थ्य लाभ हैं.
विश्व साइकिल दिवस की पूर्व संध्या पर जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि साइकिल चलाना न केवल अच्छी कसरत के रूप में कार्य करेगा, बल्कि यातायात की भीड़ को कम करेगा. साथ ही बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में भी मदद करेगा.
सीएम ने कहा कि मैं आशा व्यक्त करता हूं कि इस विश्व साइकिल दिवस पर अधिकतर लोग साइकिल चलाना शुरू कर देंगे और एक स्वस्थ जीवन जीने लगेंगे. विश्व साइकिल दिवस को मनाने का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि 'हम चलें साथ-साथ, डाल हाथों में हाथ' हो न 'पर्यावरण अनाथ, बढ़ें अपना भी स्वास्थ्य'.