चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट सत्र के दौरान किसानों, श्रमिकों और कामगारों को तीन नई सौगात देने की घोषणा की है. जिसके तहत ऐसे हर परिवार, जिसकी मासिक आय 15 हजार रुपये है या उसके पास पांच एकड़ से कम जमीन है, उन परिवारों को प्रति माह 500 रुपये और सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
हरियाणा के हर वर्ग को बजट में राहत का तोहफा देने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा सभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान किसानों, श्रमिकों और कामगारों को तीन नई सौगात देने की घोषणा की है, जिसके तहत ऐसे हर परिवार, जिसकी मासिक आय 15,000 रुपये है या उसके पास पांच एकड़ से कम जमीन है, उन परिवारों को प्रति माह 500 रुपये अर्थात सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
इसके लिए इन परिवार पहचान पत्र नाम से एक नई आईडी बनाई जाएगी. ऐसे परिवारों को दो श्रेणियों में बांटा गया है पहले वो परिवार हैं जिनके मुखिया की आयु 18 से 40 साल है और दूसरी 40 से 60 साल में रखा जाएगा. इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के मुखिया वाले परिवार की तीसरी श्रेणी अलग से होगी.
उन्होंने बताया कि विधिवत रूप से ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि हरियाणा के वासियों को इसका अधिक से अधिक लाभ हो. मुख्यमंत्री ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार हरियाणा में लगभग 52 से 55 लाख परिवार हैं. अब तक परिवार पहचान पत्र के लिए 18 लाख परिवारों का डाटा एकत्रित किया जा चुका है तथा 31 मार्च, 2019 राज्य के सभी परिवारों का डाटा जुटा लिया जाएगा. इससे जनसंख्या के वास्तिविक आंकड़ों का भी पता चल सकेगा. चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा परिवार तो हरियाणा की 2.5 करोड़ जनता है.