चंडीगढ़: हरियाणा सरकार एच.आर.एम.एस. सॉफ्टवेयर को लेकर गंभीर नजर आ रही है. बता दें कि सरकार ने उपअधीक्षक अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश जारी किए हैं.अशोक कुमार उद्योग-1 शाखा हरियाणा सिविल सचिवालय में उपअधीक्षक के पद पर तैनात थे.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: ऊंटसाल गांव के खेतों में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव
बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार ने एच.आर.एम.एस. सॉफ्टवेयर के माध्यम से आदेश जारी नहीं करने पर उपअधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. जबकि सरकार एचआरएमएस को लेकर पहले ही आदेश जारी कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद के सरकारी स्कूल में घुसकर जेबीटी अध्यापक की हत्या, आरोपी फरार
मिली जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार को हरियाणा सिविल सेवा नियम 7 के तहत चार्जशीट किया जाएगा. निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय चंडीगढ़ रहेगा.