चंडीगढ़ः कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) चंडीगढ़ के चेयरमैन सरबजीत सिंह ने बजट को लेकर ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि ये बजट सपने दिखाने वाला बजट नहीं है, बल्कि धरातल पर रहकर अर्थव्यवस्था को सुधारने वाला बजट है.
'बजट ने छूआ हर वर्ग को'
सरबजीत सिंह ने कहा कि इस बजट के द्वारा सरकार ने हर एक वर्ग को छूआ है. जैसे छोटे और बड़े उद्योग ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्था, नौकरी पेशा लोग, किसान, कृषि छोटे-बड़े व्यापारी, महिलाएं, युवा वर्ग आदि सबको इस बजट में बराबर का स्थान दिया गया है.
'नापा तोला बजट हुआ पेश'
महिलाओं को लेकर की गई घोषणाओं के बारे में बात करते हुए सरबजीत सिंह विर्क ने कहा सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए खास घोषणाएं की है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बजट में पिछले बजट की तरह टैक्स या किसानों को लेकर बड़ी-बड़ी घोषणाएं नहीं की गई है लेकिन ये बजट पूरी तरह से नपा तुला बजट है. जिस तरीके से इस बजट को बनाया गया है उससे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा जिसका सीधा लाभ आम आदमी को पहुंचेगा.
क्या है CII?
बता दें कि सीआईआई एक राष्ट्रीय संस्था है. देश के सभी बड़े औद्योगिक घराने इस संस्था के सदस्य हैं. ये संस्था देश में इंडस्ट्री के लिए नियम बनाती है और इंडस्ट्री को नियंत्रित करने का काम करती है. संस्था इंडस्ट्री को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करती है.