चंडीगढ़: कंफेडरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री (सीआईआई) चंडीगढ़ के वाइस चेयरमैन और शहर के जानेमाने उद्योगपति दीपक कांसल का गुरुवार को निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वह डेंगू से ग्रस्त थे. दीपक कांसल चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में रहते थे. वे जिम वेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे. दीपक कांसल एक्सईएएम कंपनी के अध्यक्ष भी थे. इस कंपनी का सालाना 12 हजार करोड़ का टर्नओवर था.
जानकारी के अनुसार उन्हें पिछले कई दिनों से तेज बुखार था. जब उन्हें इलाज के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया तब उन्हें डेंगू होने की पुष्टि हुई. ब्लड प्लेटलेट्स कम होने की वजह से उनकी मौत हो गई. बता दें कि शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में शहर में डेंगू के 40 नए मरीज गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16 में एडमिट किए गए. डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए शहर के सरकारी अस्पतालों में स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं. स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुमन सिंह ने बताया कि जिन भी मरीजों को डेंगू की शिकायत है. उनकी फोरन जांच कर इलाज मुहैया कराया जा रहा है.
ये पढे़ं- डेंगू : भूलकर भी न करें इन लक्षणों को नजरअंदाज, ये हैं बचाव के तरीके
स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विंग की ओर से शहरवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर-7626002036 जारी किया गया है. अगर किसी व्यक्ति को डेंगू से जुड़ी कोई भी समस्या, फॉगिंग या अन्य कोई शिकायत हैं तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है.
ये पढ़ें- हरियाणा में तीसरी बार मोदी के नाम पर सत्ता मिलने की कोई गारंटी नहीं- राव इंद्रजीत सिंह