ETV Bharat / state

लॉकडाउनः तबीयत खराब है तो फोन पर मिलेंगे डॉक्टर, घर पहुंचेगी दवा - मोबाइल ओपीडी सेवा हरियाणा

मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संकट समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कोरोना से जुड़ी जानकारियां ली तो साथ ही कई जरूरी निर्देश दिए.

haryana chief secretary video conferencing
टेली-मेडिसिन और मोबाइल OPD सुविधा सभी जिलों में शुरू करने के निर्देश
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 11:33 AM IST

Updated : Apr 4, 2020, 1:33 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दैरान सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करें. इसी कड़ी में, सभी जिलों में पीडीएस के तहत वितरित किए जाने वाले राशन की आपूर्ति कल तक यानी 5 अप्रैल तक सभी डिपो में पहुंचाना सुनिश्चित करें और राशन के वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य किया जाए.

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि स्लम क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और उनकी थर्मल स्कैनिंग की जाए, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि टेली-मेडिसिन और मोबाइल ओपीडी की सुविधा कुछ जिलों में शुरू हो गई है, बाकी जिलों में भी ये सुविधा तुरंत शुरू की जाए.

बैठक में मुख्य सचिव को बताया गया कि बाजारों में जरूरी वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता है. इसके अलावा, नई दिल्ली के बाजार से दाल और सरसों तेल की आपूर्ति श्रृंखला भी शुरू हो गई है. गौरतलब है कि, मुख्य सचिव आज चंडीगढ़ में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संकट समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं.

ये भी पढ़िए: CORONA: परिवार का फर्ज और वर्दी का कर्ज, कुछ ऐसे जिम्मेदारियां निभा रहे हैं पुलिस कर्मी

बैठक में जानकारी दी गई कि एलपीजी सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने और रिफिल की भी उचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने निर्देश दिए कि निजी लैब के लिए पर्यवेक्षक अधिकारी तुरंत प्रभाव से तैनात किए जाएं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक जिले में पीपीई किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें और इसके लिए कपड़ा उद्योगों के साथ समन्य स्थापित करके पीपीई किट बनाने की संभावनाएं तलाशी जाएं और इनका निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए.

चंडीगढ़: हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दैरान सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करें. इसी कड़ी में, सभी जिलों में पीडीएस के तहत वितरित किए जाने वाले राशन की आपूर्ति कल तक यानी 5 अप्रैल तक सभी डिपो में पहुंचाना सुनिश्चित करें और राशन के वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य किया जाए.

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि स्लम क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और उनकी थर्मल स्कैनिंग की जाए, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि टेली-मेडिसिन और मोबाइल ओपीडी की सुविधा कुछ जिलों में शुरू हो गई है, बाकी जिलों में भी ये सुविधा तुरंत शुरू की जाए.

बैठक में मुख्य सचिव को बताया गया कि बाजारों में जरूरी वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता है. इसके अलावा, नई दिल्ली के बाजार से दाल और सरसों तेल की आपूर्ति श्रृंखला भी शुरू हो गई है. गौरतलब है कि, मुख्य सचिव आज चंडीगढ़ में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संकट समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं.

ये भी पढ़िए: CORONA: परिवार का फर्ज और वर्दी का कर्ज, कुछ ऐसे जिम्मेदारियां निभा रहे हैं पुलिस कर्मी

बैठक में जानकारी दी गई कि एलपीजी सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने और रिफिल की भी उचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने निर्देश दिए कि निजी लैब के लिए पर्यवेक्षक अधिकारी तुरंत प्रभाव से तैनात किए जाएं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक जिले में पीपीई किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें और इसके लिए कपड़ा उद्योगों के साथ समन्य स्थापित करके पीपीई किट बनाने की संभावनाएं तलाशी जाएं और इनका निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए.

Last Updated : Apr 4, 2020, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.