ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री ने की पीएम के साथ वीसी के जरिए चर्चा - हरियाणा सीएम मीटिंग चंडीगढ़ पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस बैठक में हरियाणा सहित देश के तमाम प्रदेशों के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. इस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के मौजूदा हालातों को लेकर चर्चा हुई.

chief minister meeting with PM through video conferencing in chandigarh
उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री ने पीएम के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 8:00 PM IST

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ तमाम प्रदेशों की आज की स्थिति को लेकर चर्चा की गई. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज ने हिस्सा लिया.

इस बारे में जानकारी देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कॉन्फ्रेंसिंग में महामारी से पूरा देश कैसे मिलकर लड़े और पूरी गंभीरता के साथ देश की एजेंसियां अपनी अपनी जिम्मेदारियां कैसे निभाएगा. उसकी करंट पोजीशन को शेयर किया गया है. दुष्यंत ने कहा कि रिटायर्ड पैरामेट्रिक्स चाहे वह आर्मी से हो या फिर हेल्थ विभाग से , उसके ऊपर भी चर्चा की गई है.

उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री ने पीएम के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक

शुक्रवार को सुबह मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बारे में भी उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं. जिसमें प्रदेश में टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़ाई जाने और प्राइवेट, सरकारी अस्पतालों को कैसे इमरजेंसी के अंदर उपयोग में लाया जाएगा. इसके साथ-साथ प्रदेश के अंदर कोरोना को लेकर हास्पिटल अलग फैसिलिटी को किस तरह डिवाइस किया जाए इन मुद्दों पर चर्चा की गई थी.

दुष्यंत ने कहा कि हमारी सरकार इन तमाम मुद्दों पर गंभीर है और हम बुरे से बुरे हालात से निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम हर तरह की चीजों की पूर्ती टाइम टू टाइम उपलब्ध करा पाने में सक्षम हैं. प्रधानमंत्री को लेकर पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो बात कल उन्होंने देश और प्रदेश के सामने रखी उसी ग्लोबल सिटी को सामने रखा गया . जिस तरीके से अमेरिका में 20 दिनों के अंदर एक से लेकर 14000 केस पहुंच गए. यह हमारा आपसी तालमेल का नतीजा है कि प्रदेश और देश के अंदर इतने फॉरेन ट्रैवल के बाद भी स्थिति हमारे कंट्रोल में है .

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस स्थिति में सोसाइटी को अपना योगदान देना होगा. चौटाला ने मीडिया के माध्यम से भी प्रदेश और देश के हर नागरिक से आग्रह किया है कि अपने आपको सेल्फ कॉन्टिनेंड करें. कम से कम लोगों से संपर्क में आए और सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि हम हर नागरिक से आग्रह करेंगे कि वह जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन करें.

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हमें और भी टेस्टिंग लैब की जरूरत है. इस समय खानपुर मेडिकल कॉलेज पीजीआई रोहतक में लैब की व्यवस्था है. 110 लैब 23 तारीख तक केंद्र सरकार डबल करेगी. मंत्री ने बताया कि हमने भी पांच मेडिकल कॉलेज आउटलाइन करे हैं. ताकि प्रदेश के अंदर उनको एडिशनल लैब्स के तौर पर डिवेलप किया जाए. मुख्यमंत्री ने धारा 144 का जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश में 20 लोगों से ज्यादा इकट्ठे होने पर पाबंदी लगाई गई है. चौटाला ने प्रदेश के नागरिकों से अपील की कि वह पुलिस से ज्यादा खुद अपनी जिम्मेदारी समझकर धारा 144 का पालन करें.

ये भी पढ़िए :फरीदाबाद: CORONA के चलते होटल इंडस्ट्री का हुआ बुरा हाल

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ तमाम प्रदेशों की आज की स्थिति को लेकर चर्चा की गई. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज ने हिस्सा लिया.

इस बारे में जानकारी देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कॉन्फ्रेंसिंग में महामारी से पूरा देश कैसे मिलकर लड़े और पूरी गंभीरता के साथ देश की एजेंसियां अपनी अपनी जिम्मेदारियां कैसे निभाएगा. उसकी करंट पोजीशन को शेयर किया गया है. दुष्यंत ने कहा कि रिटायर्ड पैरामेट्रिक्स चाहे वह आर्मी से हो या फिर हेल्थ विभाग से , उसके ऊपर भी चर्चा की गई है.

उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री ने पीएम के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक

शुक्रवार को सुबह मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बारे में भी उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं. जिसमें प्रदेश में टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़ाई जाने और प्राइवेट, सरकारी अस्पतालों को कैसे इमरजेंसी के अंदर उपयोग में लाया जाएगा. इसके साथ-साथ प्रदेश के अंदर कोरोना को लेकर हास्पिटल अलग फैसिलिटी को किस तरह डिवाइस किया जाए इन मुद्दों पर चर्चा की गई थी.

दुष्यंत ने कहा कि हमारी सरकार इन तमाम मुद्दों पर गंभीर है और हम बुरे से बुरे हालात से निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम हर तरह की चीजों की पूर्ती टाइम टू टाइम उपलब्ध करा पाने में सक्षम हैं. प्रधानमंत्री को लेकर पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो बात कल उन्होंने देश और प्रदेश के सामने रखी उसी ग्लोबल सिटी को सामने रखा गया . जिस तरीके से अमेरिका में 20 दिनों के अंदर एक से लेकर 14000 केस पहुंच गए. यह हमारा आपसी तालमेल का नतीजा है कि प्रदेश और देश के अंदर इतने फॉरेन ट्रैवल के बाद भी स्थिति हमारे कंट्रोल में है .

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस स्थिति में सोसाइटी को अपना योगदान देना होगा. चौटाला ने मीडिया के माध्यम से भी प्रदेश और देश के हर नागरिक से आग्रह किया है कि अपने आपको सेल्फ कॉन्टिनेंड करें. कम से कम लोगों से संपर्क में आए और सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि हम हर नागरिक से आग्रह करेंगे कि वह जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन करें.

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हमें और भी टेस्टिंग लैब की जरूरत है. इस समय खानपुर मेडिकल कॉलेज पीजीआई रोहतक में लैब की व्यवस्था है. 110 लैब 23 तारीख तक केंद्र सरकार डबल करेगी. मंत्री ने बताया कि हमने भी पांच मेडिकल कॉलेज आउटलाइन करे हैं. ताकि प्रदेश के अंदर उनको एडिशनल लैब्स के तौर पर डिवेलप किया जाए. मुख्यमंत्री ने धारा 144 का जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश में 20 लोगों से ज्यादा इकट्ठे होने पर पाबंदी लगाई गई है. चौटाला ने प्रदेश के नागरिकों से अपील की कि वह पुलिस से ज्यादा खुद अपनी जिम्मेदारी समझकर धारा 144 का पालन करें.

ये भी पढ़िए :फरीदाबाद: CORONA के चलते होटल इंडस्ट्री का हुआ बुरा हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.