ETV Bharat / state

हरियाणा नियामक फोरम की 83वीं बैठक में CM बोले- बिजली मामले में हरियाणा अग्रणी राज्य - Haryana Latest News

हरियाणा नियामक फोरम की 83वीं बैठक का आयोजन किया (Haryana Regulatory Forum) गया. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की. बैठक में सीएम मनोहर ने कहा कि आज हरियाणा बिजली के मामले में देशभर में अग्रणी राज्यों में शामिल है.

Haryana Regulatory Forum
Haryana Regulatory Forum
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 12:34 PM IST

चंडीगढ़: पंचकूला में हरियाणा नियामक फोरम की 83वीं बैठक (Haryana Regulatory Forum) में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत किया. इस बैठक का आयोजन हरियाणा विद्युत नियामक आयोग की ओर से किया गया है. बैठक का मुख्य उद्देश्य आमजन तक बेहतर सुविधाएं पहुंचाना है. बैठक को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल का ने कहा कि हरियाणा ने बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा बिजली के मामले में देशभर में अग्रणी राज्यों में शामिल है.

अपने संबोधन में सीएम मनोहर ने कहा कि राज्य सरकार ने गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिए म्हारा गांव-जगमग गांव योजना (Mhara Gaon-Jagmag Gaon Scheme) चलाई है. आज हरियाणा में लगभग 80 प्रतिशत से अधिक गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है. वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश के लोगों से बिजली बिल भरने की अपील की थी, जिसमें लोगों ने हमारा सहयोग किया.

बैठक में सीएम मनोहर ने आगे कहा कि 2014 में राज्य में लाइन लॉस 29 प्रतिशत थे, जो आज घटकर 14 प्रतिशत हो गया है. इससे लगभग 6 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के चारों बिजली निगम आज लाभांश की स्थिति में है. पिछले दो साल में एनर्जी एफिशिएंसी रैंक में हरियाणा शीर्ष राज्यों में शामिल है.

यह भी पढ़ें-हरियाणा सरकार की भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई, करनाल मंडी बोर्ड के 8 अधिकारी निलंबित

सीएम ने कहा कि राज्य में 30 हजार सोलर कनेक्शन दिए गए. इसके साथ ही 50 हजार और सोलर कनेक्शन देने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 8 सालों में बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की बल्कि बिजली की दरों को घटाकर लोगों को राहत पहुंचाई है. सीएम ने कहा कि बिजली के आधारभूत ढांचे में भी उल्लेखनीय प्रगति की है. उन्होंने बताया कि हरियाणा में सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए रूफटॉप सोलर पॉलिसी को लागू किया गया.

चंडीगढ़: पंचकूला में हरियाणा नियामक फोरम की 83वीं बैठक (Haryana Regulatory Forum) में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत किया. इस बैठक का आयोजन हरियाणा विद्युत नियामक आयोग की ओर से किया गया है. बैठक का मुख्य उद्देश्य आमजन तक बेहतर सुविधाएं पहुंचाना है. बैठक को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल का ने कहा कि हरियाणा ने बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा बिजली के मामले में देशभर में अग्रणी राज्यों में शामिल है.

अपने संबोधन में सीएम मनोहर ने कहा कि राज्य सरकार ने गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिए म्हारा गांव-जगमग गांव योजना (Mhara Gaon-Jagmag Gaon Scheme) चलाई है. आज हरियाणा में लगभग 80 प्रतिशत से अधिक गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है. वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश के लोगों से बिजली बिल भरने की अपील की थी, जिसमें लोगों ने हमारा सहयोग किया.

बैठक में सीएम मनोहर ने आगे कहा कि 2014 में राज्य में लाइन लॉस 29 प्रतिशत थे, जो आज घटकर 14 प्रतिशत हो गया है. इससे लगभग 6 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के चारों बिजली निगम आज लाभांश की स्थिति में है. पिछले दो साल में एनर्जी एफिशिएंसी रैंक में हरियाणा शीर्ष राज्यों में शामिल है.

यह भी पढ़ें-हरियाणा सरकार की भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई, करनाल मंडी बोर्ड के 8 अधिकारी निलंबित

सीएम ने कहा कि राज्य में 30 हजार सोलर कनेक्शन दिए गए. इसके साथ ही 50 हजार और सोलर कनेक्शन देने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 8 सालों में बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की बल्कि बिजली की दरों को घटाकर लोगों को राहत पहुंचाई है. सीएम ने कहा कि बिजली के आधारभूत ढांचे में भी उल्लेखनीय प्रगति की है. उन्होंने बताया कि हरियाणा में सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए रूफटॉप सोलर पॉलिसी को लागू किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.