चंडीगढ़: मोदी सरकार ने 100 दिन पूरे होने पर देश के लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की अपील की थी. इसको लेकर चंडीगढ़ नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है. नगर निगम की तरफ से कई अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसमें लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से रोका जा रहा है.
प्लास्टिक के प्रयोग पर जुर्माना
चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया ने बताया की प्लास्टिक पर रोक को लेकर चंडीगढ़ नगर निगम गंभीरता से काम कर रहा है. जल्दी ही प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर 5 हजार से 10 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. चंडीगढ़ में प्लास्टिक बनाने वाली कंपनियों को भी बंद किया जाएगा.
पहला प्लास्टिक फ्री शहर होगा चंडीगढ़ !
उन्होंने कहा चंडीगढ़ नगर निगम का लक्ष्य है कि चंडीगढ़ को देश का पहला प्लास्टिक फ्री शहर बनाया जाएगा. इसके अलावा मेयर ने कहा की स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पिछली बार चंडीगढ़ स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में पिछड़ गया था, जिसका सबसे बड़ा कारण डंपिंग ग्राउंड था. इस बार डंपिंग ग्राउंड को हटाने का काम जल्दी शुरू करवा दिया जाएगा. डंपिंग ग्राउंड एग्रीगेशन के लिए ठेका दे दिया गया है. इस काम की शुरुआत 2 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी.
स्वच्छता सर्वेक्षण में दूसरे से 20वें स्थान पर खिसका चंडीगढ़
उन्होंने कहा कि इस बार चंडीगढ़ सर्वेक्षण में देश का नंबर एक शहर बनेगा. आपको बता दें कि पिछले सर्वेक्षण में चंडीगढ़ दूसरे स्थान से खिसक कर 20वें स्थान पर आ गया था. तब से निगम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. इस बार नगर निगम की कोशिश है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में फिर से अच्छी रैंकिंग को हासिल करे.