चंडीगढ़: शहर के मटका चौक पर बैठे आंदोलनकारी किसान लाभ सिंह और उनके साथ बैठे अन्य किसानों को पुलिस गिरफ्तार कर सेक्टर 17 स्थित थाने ले गई जिसके बाद आंदोलन कर रहे अन्य किसानों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान वहां धरना देकर बैठ गए और मनोहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपने साथियों को रिहा करने की मांग की है. वहीं इससे पहले सोमवार सुबह किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी को जैसे ही चंडीगढ़ में किसानों की गिरफ्तारी की बात पता लगी तो उन्होंने एक वीडियो जारी कर किसानों ने अपील करते हुए कहा कि वो जल्द से जल्द सेक्टर 17 के थाने के बाहर पहुंचे और उन किसानों की रिहाई की मांग करें.
ये भी पढ़ें: कंवरपाल गुर्जर के दौरे से पहले ही पंचायत भवन में घुसे किसान, विरोध के चलते बैठक रद्द
आपको बता दें कि हरियाणा में गठबंधन सरकार के मंत्रियों को लगातार किसानों का विरोध झेलना पड़ रहा है. प्रदेश सरकार के मंत्री न किसी कार्यक्रम में हिस्सा ले पा रहें हैं और न ही कोई बैठक कर पा रहे हैं. किसानों के विरोध के चलते मंत्रियों को अपने कार्यक्रम रद्द करने पड़ रहें हैं. तो वहीं विरोध कर रहे किसानों को पुलिस गिरफ्तार करने में लगी है.