चंडीगढ़ : ठंड से इस वक्त पूरा उत्तर भारत कांप रहा है. ऊपर से कोहरे की चादर ने लोगों का जिंदगी को ठहरने पर मजबूर कर डाला है. सर्दी के सितम और कोहरे के कहर को देखते हुए अब चंडीगढ़ में स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है. इस फैसले को स्कूल जाने वाले बच्चों और पैरेंट्स के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है.
स्कूलों की टाइमिंग बदली गई : जानकारी के मुताबिक ठंड और घने कोहरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने स्कूल की टाइमिंग को बदलने का फैसला किया है. 8 जनवरी(सोमवार) से 13 जनवरी (शनिवार) तक चंडीगढ़ के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी स्कूल सुबह 9:30 बजे से पहले नहीं खुलेंगे. वहीं स्कूलों की छुट्टी भी दोपहर 3 बजे तक करनी होगी. फिलहाल स्कूल सुबह साढ़े 8 बजे खुल रहे थे. ऐसे में स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों दोनों को सुबह-सुबह कंपकंपाती ठंड में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
ठंड और कोहरे के चलते फैसला : वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने 8वीं क्लास तक स्कूलों की छुटि्टयां भी बढ़ा दी हैं. ठंड और कोहरे के चलते प्रशासन ने फैसला किया है कि 8वीं क्लास तक स्कूल अब 14 जनवरी (रविवार) तक बंद रहेंगे और 15 जनवरी (सोमवार) से खुलेंगे. जबकि, पहले लिए गए फैसले के मुताबिक 8वीं क्लास तक स्कूलों की छुटि्टयां 7 जनवरी तक ही थी लेकिन ठंड और कोहरे को देखते हुए इस पीरियड को अब बढ़ा दिया गया है. स्कूलों में 9वीं से लेकर 12वीं क्लास अब सुबह 9:30 बजे से स्टार्ट होगी और दोपहर 3 बजे छुट्टी हो जाएगी.
ठंड की ठिठुरन जारी रहेगी : चंडीगढ़ में इन दिनों ठंड ने विकराल रूप ले रखा है. ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं. लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं ठंड के साथ-साथ घने कोहरे की मार भी पड़ रही है. कोहरे की वजह से सुबह-सुबह घर से निकलना मुश्किल हो रहा है और कोहरे के चलते हादसे भी हो रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि अभी कुछ दिनों तक लोगों को ठंड की ठिठुरन सहनी पड़ेगी. हालांकि 14 जनवरी के बाद ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है.
-
Official Orders pic.twitter.com/jHpLk1LWsj
— Department of School Education, Chandigarh (@SchoolEduChd) January 7, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Official Orders pic.twitter.com/jHpLk1LWsj
— Department of School Education, Chandigarh (@SchoolEduChd) January 7, 2024Official Orders pic.twitter.com/jHpLk1LWsj
— Department of School Education, Chandigarh (@SchoolEduChd) January 7, 2024
ये भी पढ़ें : सर्दी का अटैक! लोग ही नहीं बेजुबान भी अलाव सेंकते आए नजर