चंडीगढ़: कोरोना वायरस के कारण चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगाया हुआ है. लोगों को सख्त निर्देश हैं कि विशेष कारण ना हो तो घर से बाहर ना निकलें. वहीं, कर्फ्यू के कारण सबसे ज्यादा परेशानी गरीब और दिहाड़ीदार उठा रहे हैं.
गरीब वर्ग के पास रोटी खाने तक के पैसे नहीं हैं. ऐसे में चंडीगढ़ पुलिस में एसएसपी निलांबरी जगदालने ऐसे लोगों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया है. एसएसपी ने अपने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर सेक्टर-25 स्थित स्लम एरिया में खाना वितरित किया.
ये भी पढ़ें- Lockdown Effect: मदद के इंतजार में दाने-दाने के लिए मोहताज चरखी दादरी के जरूरतमंद
नीलांबरी जगदाले की टीम ने सेक्टर-25 में एक-एक गरीब-मजदूर को शुद्ध भोजन वितरित किया. साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र में हर एक व्यक्ति को ये आश्वासन दिया कि उन्हें खाने-पीने की कोई समस्या नहीं होगी.
वहीं, चंडीगढ़ पुलिस ने लोगों से आग्रह भी किया कि 14 अप्रैल तक अपने घरों से बेवजह बाहर ना निकलें. पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अगर लोग घरों में रहेंगे तो महामारी बन चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकेगा.