चंडीगढ़: पीजीआई चंडीगढ़ में एक महिला को गलत इंजेक्शन लगाया गया था. उस महिला की मौत हो गई है. गायनी वार्ड में भर्ती इस महिला को इंजेक्शन लगाने के एक युवती नर्स बनकर आई थी. इंजेक्शन लगाने के बाद इस युवति को शक के आधार पर पकड़ लिया गया था. इस मामले में चंडीगढ़ सेक्टर- 11 थाने में केस दर्ज है. पुलिस ने युवति समेत चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया था. .
ये है पूरा मामला: पुलिस के अनुसार जसमीत की बहन ने 2022 में अपनी मर्जी से किसी और समुदाय के लड़के के साथ लव मैरिज की थी. वह मोहाली के बनूर गांव की रहने वाली थी. इस शादी से उसके परिवार वाले खफा चल रहे थे. 24 वर्षीय महिला ने 3 नवंबर 2023 को एक बच्चे को जन्म दिया था. लेकिन, किडनी में इंफेक्शन के चलते बनूड़ के अस्पताल ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था. इसके बाद से वह नेहरू अस्पताल की तीसरी मंजिल में गायनी वार्ड में भर्ती थी. इसी बीच महिला को जान से मारने के लिए उसे इंजेक्शन दिया गया था. इंजेक्शन लगने के बाद से महिला की तबीयत खरबा चल रही थी. उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. आखिरकार, रविवार देर रात महिला की मौत हो गई.
शादी के बाद से मिल रही थी जान से मारने की धमकी: ऐसे में चंडीगढ़ पुलिस महिला की ननद और पति के कहने पर मामला दर्ज किया था. महिला के पति गुरविंदर सिंह ने चंडीगढ़ पुलिस को बताया था 'जब से हम दोनों की शादी हुई है, तब से उसके घर वाले हम दोनों को फोन के जरिए और रास्ते में जान से मारने की धमकियां दे रहे थे.'
मामले में चार आरोपी गिरफ्तार: वहीं, कुछ दिनों बाद महिला समेत चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. सभी आरोपी पटियाला और संगरूर के रहने वाले थे. जिस महिला ने नकली नर्स बनाकर इंजेक्शन लगाया था, वह महिला ऑनर किलिंग जैसे गिरोह का हिस्सा थी और वह संगरूर की रहने वाली थी. हरमीत कौर के भाई जसमीत कौर ने अपनी बहन को जान से मारने के लिए पैसे देकर इंजेक्शन लगवाया था. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया था कि जो इंजेक्शन हरमीत कौर को लगाया गया था वह पटियाला से ही खरीदा गया था. फिलहाल सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं.
ये भी पढ़ें: पीजीआई चंडीगढ़ में ऑनर किलिंग कांड! जानें शादी से नाराज भाई ने बहन के मर्डर के लिए इंजेक्शन को कैसे बनाया हथियार?
ये भी पढ़ें: जानें कैसे काम करती है रेयर ट्यूमर को ढूंढने की दवा, चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों ने बताया सफलता का प्रतिशत