चंडीगढ़: देश में इस वक्त कोरोना संकट है और हमारे डॉक्टर्स ने देश को बचाने का बीड़ा उठाया है. डॉक्टर्स दिन-रात एक करके कोरोना से दो-दो हाथ कर रहे हैं, वो भी अपनी जान को दांव पर लगा कर. आज की परिस्थितियों में डॉक्टर्स जो प्रेशर है उसे समझ पाना बेहद मुश्किल है. इसी बीच चंडीगढ़ पीजीआई के कोविड-19 वार्ड से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख कर डॉक्टर्स के लिए दिल में सम्मान दोगुना हो जाएगा.
चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर्स लगातार मरीजों का इलाज करने में जुटे हुए हैं वे दिन-रात इन मरीजों का इलाज कर रहे हैं. ऐसे मे पीजीआई के कोरोना वार्ड का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें डॉक्टर मरीजों के बीच इश्वर की प्राथना कर रहे हैं और मरीजों का हौसला बढ़ा रहे हैं.
मुश्किल हालात में भी दे रहे हैं मरीजों को हौसला
डॉक्टर्स इस इस प्रार्थना के जरिए मरीजों को ये संदेश देना चाह रहे हैं कि वे इस बीमारी से ना घबराएं और हौसला बनाए रखें. एक दिन वे जल्दी ही ठीक हो कर अपने घर वापस पहुंच जाएंगे. करोना वॉरियर्स बेहद मुश्किल हालातों में काम कर रहे हैं. चंडीगढ़ पीजीआई के कई स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी हिम्मत में कमी नहीं आई है. वह लगातार लंबी ड्यूटी कर रहे हैं और लोगों का इलाज कर रहे हैं.
डॉक्टर्स का कहना है कि वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि कोई भी मरीज कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डरे नहीं और अपनी हिम्मत न हारे. डॉक्टर इलाज करने के साथ-साथ उनका विश्वास भी बढ़ा रहे हैं कि वे जल्दी ठीक होकर अपने घर पहुंच जाएंगे. वो इस बीमारी से बिना डरे इसका सामना करें.
ये भी पढ़िए: किसानों को नहीं होने देंगे कोई समस्या, खाते में जल्द आ जाएंगे फसल के पैसे- जेपी दलाल