चंडीगढ़: हाथरस में दलित लड़की के साथ जो दरिंदगी हुई, उससे पूरा देश गुस्से में है. लड़की के साथ दरिंदगी करने वालों को फांसी देने की मांग उठ रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक लड़की की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि वो लड़की हाथरस गैंगरेप पीड़िता है. लेकिन असल में जो फोटो दिखाई गई है, वो लड़की चंडीगढ़ की मनीषा है.
मनीषा की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
मनीषा यादव की दो साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी. जिसकी फोटो अब सोशल मीडिया पर हाथसर गैंगरेप पीड़िता के नाम पर वायरल हो रही है. मनीषा के परिजनों ने इसपर कड़ा विरोध जताया है.
उन्होंने कहा कि जाने-अनजाने में चंडीगढ़ की बेटी और उनके साथ अन्याय हो रहा है. आम पब्लिक ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी चंडीगढ़ की मनीषा की तस्वीर को वायरल करने में लगे हुए हैं. देश के लोग भले ही मनीषा की तस्वीरों को सोशल मीडिया में पोस्ट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन इसका खामियाजा मनीषा के घरवालों को उठाना पड़ रहा है. पिता के जख्म फिर ताजा हो गए हैं, जो अपनी जवान बेटी के चले जाने का गम भुलाने की कोशिश कर रहे थे.
परिजनों ने की इंसाफ की मांग
मनीषा के पिता मोहन लाल यादव ने बताया कि उन्हें बेहद दुख हो रहा है कि उनकी बेटी की मौत के बाद भी बदनामी की जा रही है. मोहन लाल ने बुधवार को चंडीगढ़ के एसएसपी को इस संबंध में शिकायत दी है और कहा कि सोशल मीडिया पर उनकी बेटी की तस्वीरें वायरल होने से रोका जाए. अगर कोई ऐसा कर रहा है तो उन पर कार्रवाई की जाए.
साइबर कानून के मुताबिक सोशल मीडिया पर दूसरे लोगों की तस्वीरों को बिना उनके या उनके परिवार की सहमति के शेयर नहीं किया जा सकता. खासकर रेप जैसे संगीन मामलों में पीड़िता की किसी भी तस्वीर को या उसके नाम तक को शेयर नहीं किया जा सकता. ये कानूनी अपराध है, लेकिन इस मामले में ना सिर्फ लड़की की तस्वीर को शेयर किया गया बल्कि उसका नाम रेप पीड़िता से जोड़ दिया. जिससे इस लड़की के परिवार की मुसीबतें बढ़ गई हैं. फिलहाल मनीषा का परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है.