चंडीगढ़: प्रशासन की ओर से लॉकडाउन-4 को लेकर नए नियम जारी कर दिए गए हैं. जिसमें लोगों को कई प्रकार की ढील दी गई है. नए नियमों के अनुसार चंडीगढ़ में दुकानें खुल सकेंगी.
फूड डिलीवरी शुरू
फूड की होम डिलीवरी भी शुरू की जाएगी. सरकारी दफ्तरों को भी खोला जाएगा. टैक्सी और ऑटो भी चलाए जा सकेंगे. दफ्तरों का समय होगा सुबह 10:00 से 5:30 बजे. सरकारी दफ्तर, केंद्र व पड़ोसी राज्यों के चंडीगढ़ में बने दफ्तर उनके लिए अलग समय होगा, ताकि सड़कों पर भीड़ इकट्ठा न हो.
50% कर्मचारियों के साथ खुलेंगे निजी दफ्तर
निजी दफ्तरों को हिदायत को गई है कि वो 50% कर्मचारियों के साथ काम कर सकते हैं. चंडीगढ़ प्रशासन के पब्लिक डीलिंग के दफ्तर मंगलवार से आम दिनों की तरह काम करना शुरू करेंगे. चंडीगढ़ में बाहरी राज्यों से आने वाली बसों को आने जाने के लिए मंजूरी दे दी गई है.
ई-कॉमर्स व्यापार भी होगा शुरू
ई-कॉमर्स व्यापार वर्ग को भी मंजूरी दे दी गई है, जिसमें अब जरूरी सामान नहीं बल्कि हर किसी तरह का व्यापार ऑनलाइन चल सकेगा. चंडीगढ़ में जिस तरह से ऑड-ईवन नीति के तहत दुकानें खुलती थी, उनको अब पूर्ण रूप से खुलने की आज्ञा चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से दी गई है.
मार्केट खुलने का समय
हालांकि, कुछ जगहें ऑड-ईवन प्रक्रिया के बीच में रखी गई है. चंडीगढ़ की मशहूर शास्त्री मार्केट, पटेल मार्केट, कृष्णा मार्केट, सदर बाजार, पालिका बाजार, गांधी मार्केट, जनता मार्केट बाजार सुबह 10:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुलेंगे और यहां पर ऑड-ईवन प्रक्रिया जारी रहेगी. सेक्टर-17 और सेक्टर-34 मार्केट सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी.
शॉपिग मॉल अभी भी बंद रहेंगे
शॉपिंग मॉल, अपनी मंडी, डे मार्किट बंद रहेगी. स्वीट शॉप, बेकरी शॉप खुलेंगी, लेकिन वहां बैठकर खाना प्रतिबंधित रहेगा. सैलून व बार्बर फिलहाल बन्द रहेंगे. सेक्टर-17 की टेम्परेरी सब्जी मंडी जारी रहेगी. स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स को खोलने की इजाजत दी है पर रेसलिंग, जूडो जैसे खेल नहीं होंगे.
चंडीगढ़ में चलेंगी लोकल बसें
नॉन AC बस, चंडीगढ़ की लोकल बस चलेंगी पर सीमावर्ती राज्यों से मंजूरी के बाद वहां जा सकेंगी. टैक्सी को चलाया जा सकेगा पर 3 लोग ही सफर करेंगे. ऑटो रिक्शा चलेगा पर एक सवारी ही बैठ सकेगी. बाइक पर एक शख्स जा सकेगा. रात को 7 से सुबह 7 कर्फ्यू रहेगा. शादी के लिए 20 लोगों से बढ़कर लिमिट 50 कर दी गई है.
हालांकि, चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से लोगों को कई प्रकार की सहूलियतें दे दी गई हैं, लेकिन चंडीगढ़ में अभी भी पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में केसों की रोकथाम भी प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है.