चंडीगढ़: सबसे चर्चित रोज फेस्टिवल 17 से 19 फरवरी तक रोज गार्डन चंडीगढ़ में आयोजित होगा. इस बार चंडीगढ़ रोज फेस्टिवल का बजट 2 करोड़ 19 लाख रुपए रखा गया है. वहीं खाने से लेकर सजावट तक में कई नए बदलाव किए गए हैं. इसके साथ ही चंडीगढ़ रोज फेस्टिवल 2023 में लाइट एंड साउंड शो भी रखा गया है. यहां गायक अदनान सामी लोगों का मनोरंजन करेंगे. इस बार हेलीकॉप्टर राइड नहीं रखी गई है.
चंडीगढ़ में 51वां रोज फेस्टिवल 17 फरवरी से शुरू होगा. तीन दिवसीय फेस्टिवल में फूलों की 650 किस्मों की प्रदर्शनी रखी जाएगी. इस बार फेस्टिवल को प्लास्टिक फ्री रखा गया है. ऐसे में इंतजाम के दौरान भी प्लास्टिक की चीजों का उपयोग नहीं होगा. फेस्टिवल में कई सांस्कृतिक प्रोग्राम रखे गए हैं. फेस्टिवल को लेकर चंडीगढ़ नगर निगम की तैयारियां जोरों पर हैं. फेस्ट के तीनों दिन स्पेशल लाइट एंड साउंड शो भी इंतजाम किया गया है, जिसमें चंडीगढ़ के इतिहास की झलक दिखाई जाएगी.
पर्यटकों को इस बार आजादी का अमृत महोत्सव और रोज फेस्टिवल के इतिहास की झलक भी दिखाई जाएगी. वहीं लाइट एंड साउंड शो पर इस बार करीब 1.9 करोड़ का खर्च किया गया है. वहीं, नगर निगम चंडीगढ़ ने फेस्टिवल का कुल बजट 2.19 करोड़ रुपए रखा है. चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा इस बार हेलीकॉप्टर राइड नहीं रखी गई है.
पढ़ें: Chandigarh Architectural Expo 2023: चंडीगढ़ आर्किटेक्चरल एक्सपो में दिखी मॉडर्न लाइफ की झलक
रोज फेस्टिवल में अलग-अलग कैटेगरी में कई प्रतियोगिताएं रखी गई हैं. रोज फेस्टिवल में 19 फरवरी की शाम मशहूर गायक अदनान सामी अपनी सुरीली आवाज में प्रस्तुति देंगे. वहीं, 18 फरवरी की शाम पंजाबी गायक मनिंदर भुट्टर व कथक कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे. पर्यटन विभाग की ओर से फेस्टिवल में विंटेज कारों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों की संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम रोजाना शाम छह बजे कराए जाएगे.
फेस्टिवल में पर्यटन विभाग ने चंडीगढ़ में बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट और पंजाबी म्यूजिकल नाइट का भी इंतजाम किया है. रोज फेस्ट के मुख्य अतिथि चंडीगढ़ प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित होंगे. इनके द्वारा इसकी शुरुआत की जाएगी. जिसके बाद सांस्कृतिक प्रोग्राम होंगे. रोज फेस्टिवल में तीनों दिन सुबह से शाम छह बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर जारी रहेगा. रोज फेस्ट के आखिरी दिन मिस और मिस्टर रोज फेस्ट और प्रिंसेस का नाम घोषित किया जाएगा.
फेस्टिवल के दौरान फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. इसकी जानकारी देते हुए नगर निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने बताया कि इस बार फूलों की 650 किस्में प्रदर्शनी में रखी गई हैं. रोज फेस्टिवल के दौरान किसी भी तरह के प्लास्टिक से संबंधित चीजों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों से संबंधित भोजन का स्वाद एक ही छत के नीचे देने की कोशिश की गई है. यहां 30 फूड स्टॉल्स लगाई जाएंगी.
पढ़ें: हरियाणा सरकार का फैसला, पंचकूला में 4 मंजिला इमारत निर्माण पर रोक
जिनमें सफाई के साथ-साथ हाइजीन का भी ख्याल रखा जाएगा. चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि चंडीगढ़ का रोज फेस्टिवल उत्तर भारत में अपनी अलग पहचान बना चुका है. जहां बड़ी संख्या में लोग इसका लुत्फ उठाते हैं. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ दो राज्यों की राजधानी है और यहां पर तरह-तरह की संस्कृति से संबंधित लोग रहते हैं. ऐसे में इस बार थीम बेस्ड फूड कॉर्नर तैयार करवाया जा रहा है.
इसमें पंजाबी ढाबा, दिल्ली चार्ट, महाराष्ट्र फूड, राजस्थानी फूड, गुजराती फूड, हरियाणवी जलेबी, साउथ इंडियन फूड, बिहारी फूड, कश्मीरी फूड, आइसक्रीम पार्लर, पॉपकॉर्न/स्वीट कॉर्न कॉर्नर्स, टी, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक और पानी के कॉर्नर, पिज्जा, बर्गर और सैंडविच कॉर्नर आदि शामिल होंगे. फेस्टिवल के दौरान फूड आइटम प्लास्टिक में सर्व नहीं होगा.