ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की हुई शुरूआत, डीजीपी संजय बेनीवाल ने लगवाई वैक्सीन - चंडीगढ़ कोरोना अपडेट

डीजीपी संजय बेनीवाल ने वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि उन्हें किसी भी तरह की समस्या नहीं हुई है. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि हम सब बचपन में कई तरह की वैक्सीन लग वाते हैं, जो हमें सारी उम्र कई बीमारी से बचाकर रखती है. कोरोना वैक्सीन भी वैसी ही है.

chandigarh DGP corona vaccine
चंडीगढ़ डीजीपी संजय बेनीवाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 4:51 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोविड-19 वैक्सीन रोल आउट के पहले चरण के सफल क्रियान्वयन के बाद अब दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. स्वास्थ्य कर्मियों के बाद अब पुलिसकर्मियों के लिए भी वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना बना प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए संकट! देखें ये रिपोर्ट

दूसरे चरण में चंडीगढ़ में सेक्टर 26 की पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल में पुलिस कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई. पहली वैक्सीन रजनी नाम की महिला पुलिसकर्मी को लगाई गई, फिर उनके बाद चंडीगढ़ के डीजीपी संजय बेनीवाल ने वैक्सीन लगवाई.

चंडीगढ़ डीजीपी संजय बेनीवाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: हरियाणा में कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में 60 प्रतिशत टारगेट पूरा

इस मौके पर डीजीपी संजय बेनीवाल ने कहा कि ये मेरे लिए गर्व का क्षण हैं और वैक्सीन लगवाने के बाद मुझे काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा की कोरोना के खिलाफ लड़ाई का ये आखिरी चरण है और हमारा देश जल्द ही इस लड़ाई को जीत जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना का अंत नजदीक है.

डीजीपी ने कहा कि फिलहाल फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है इसके बाद आम लोगों को भी वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी. जिसके बाद हमारा देश कोरोना पर विजय प्राप्त कर ले लेगा.

ये भी पढ़ें: तीसरी बार कोरोना फ्री हुआ नूंह, नहीं मिला एक भी पॉजिटिव केस

वैक्सीन को लेकर शंकाओं पर बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि जब भी कोई नई चीज आती है तो उसको लेकर लोगों में कुछ शंकाएं अवश्य होती हैं और ये स्वभाविक है लेकिन वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.

उन्होंने कहा कि हम सब बचपन में कई तरह की वैक्सीन लग वाते हैं, जो हमें सारी उम्र कई बीमारी से बचाकर रखती है, कोरोना वैक्सीन भी वैसी ही है. डीजीपी ने कहा कि फिलहाल कोरोना वारियर्स वैक्सीन लगवा रहें हैं जिससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी और वो भी वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएंगे.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

आपको बता दें कि चंडीगढ़ में सिर्फ 20% स्वास्थ्य कर्मचारियों को अब तक वैक्सीन नहीं लग पाई है, जो दूसरे प्रदेशों की तुलना में काफी कम है. वहीं पंजाब में महज 30% स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लग पाई है, जबकि हरियाणा में 56.5% कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

चंडीगढ़: हरियाणा में कोविड-19 वैक्सीन रोल आउट के पहले चरण के सफल क्रियान्वयन के बाद अब दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. स्वास्थ्य कर्मियों के बाद अब पुलिसकर्मियों के लिए भी वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना बना प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए संकट! देखें ये रिपोर्ट

दूसरे चरण में चंडीगढ़ में सेक्टर 26 की पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल में पुलिस कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई. पहली वैक्सीन रजनी नाम की महिला पुलिसकर्मी को लगाई गई, फिर उनके बाद चंडीगढ़ के डीजीपी संजय बेनीवाल ने वैक्सीन लगवाई.

चंडीगढ़ डीजीपी संजय बेनीवाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: हरियाणा में कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में 60 प्रतिशत टारगेट पूरा

इस मौके पर डीजीपी संजय बेनीवाल ने कहा कि ये मेरे लिए गर्व का क्षण हैं और वैक्सीन लगवाने के बाद मुझे काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा की कोरोना के खिलाफ लड़ाई का ये आखिरी चरण है और हमारा देश जल्द ही इस लड़ाई को जीत जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना का अंत नजदीक है.

डीजीपी ने कहा कि फिलहाल फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है इसके बाद आम लोगों को भी वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी. जिसके बाद हमारा देश कोरोना पर विजय प्राप्त कर ले लेगा.

ये भी पढ़ें: तीसरी बार कोरोना फ्री हुआ नूंह, नहीं मिला एक भी पॉजिटिव केस

वैक्सीन को लेकर शंकाओं पर बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि जब भी कोई नई चीज आती है तो उसको लेकर लोगों में कुछ शंकाएं अवश्य होती हैं और ये स्वभाविक है लेकिन वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.

उन्होंने कहा कि हम सब बचपन में कई तरह की वैक्सीन लग वाते हैं, जो हमें सारी उम्र कई बीमारी से बचाकर रखती है, कोरोना वैक्सीन भी वैसी ही है. डीजीपी ने कहा कि फिलहाल कोरोना वारियर्स वैक्सीन लगवा रहें हैं जिससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी और वो भी वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएंगे.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

आपको बता दें कि चंडीगढ़ में सिर्फ 20% स्वास्थ्य कर्मचारियों को अब तक वैक्सीन नहीं लग पाई है, जो दूसरे प्रदेशों की तुलना में काफी कम है. वहीं पंजाब में महज 30% स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लग पाई है, जबकि हरियाणा में 56.5% कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.