चंडीगढ़: शहर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. चंडीगढ़ में वीरवार को 7 नए केस सामने आए हैं. नए मामले आने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 74 पहुंच गई है.
बता दें कि इन 7 मरीजों में दो मरीज बापू धाम कॉलोनी, 2 मरीज सेक्टर 30, 2 मरीज सेक्टर 52 और एक सेक्टर 32 से सामने आया है. चंडीगढ़ में अब तक कोरोना के 74 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 56 का अस्पताल में इलाज जारी है, जबकि 18 मरीज ठीक हो चुके हैं.
ये भी जानें-पंचकूला: ठीक हुए कोरोना के 18 में से 17 मरीज, आज चार मरीजों को मिली छुट्टी
गौरतलब है कि चंडीगढ़ में अब तक 1147 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 1022 लोगों के सैंपल नेगिटिव आए हैं. एक सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया था. वहीं 50 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. इसके अलावा चंडीगढ़ में 7 अन्य राज्यों से आए मरीजों का इलाज किया जा रहा है.