ETV Bharat / state

चंडीगढ़ कार्निवल में दिखे सतरंगी रंग, हरियाणवी संगीत पर में थिरकने को मजबूर हुए दर्शक

चंडीगढ़ कार्निवल (Chandigarh Carnival) के दूसरे दिन कई तरह कला और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें पेंटिंग और स्टॉल से लोग काफी प्रभावित हुए. देश-विदेश से आए लोगों ने यहां पर खूब एन्जॉय किया. वहीं कार्निवल में काफी ज्यादा रोमांचक स्टॉल लगाए गए थे. पंजाबी गायकों ने अपने सुरों के जादू से कार्निवल में चार चांद लगा दिए.

chandigarh-carnival-2022
chandigarh-carnival-2022
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 1:28 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ कार्निवल के दूसरे दिन कई तरह कला और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. देसी-विदेशी खानों के साथ-साथ कला से जुड़ी पेंटिंग एग्जीबिशन आकर्षण का केंद्र रही. पंजाबी ढोल और हरियाणवी संगीत में दर्शक नाचने के लिए मजबूर हुए.

चंडीगढ़ कार्निवल (Craft Exhibition at Chandigarh Carnival) में क्राफ्ट एग्जिबिशन और फूड कोर्ट का दर्शकों ने खूब आनंद लिया. वहीं सरकारी विभागों के साथ-साथ विदेशों को जाने वाली ट्रैवल कंपनियां और बिजनेस कंपनियां भी मौजूद रही. इस दौरान लाइव पेंटिंग के साथ-साथ, कॉल आर्ट एग्जिबिशन, 3 डी पेंटिंग, लाइफ पेंटिंग एग्जिबिशन लगाए गए.

इसके साथ ही गवर्नमेंट सोसाइटी और यूटी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से संगीत के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई. वहीं इस बार के कार्निवल में जहां बड़े झूले गायब थे. तो ऐसे में उनकी जगह बच्चों के लिए गुब्बारे के झूलों का इंतजाम किया गया था.

वहीं बच्चों और बड़ों ने अपने चेहरे पर टैटू मेकिंग, स्केच मेकिंग भी करवा वहीं साथ में कल्चर परफॉर्मेंस में अलग-अलग राज्यों की संस्कृति का नाच दिखाया गया. लोगों ने भी इस नृत्य को काफी पसंद किया और विदेशी लोग भी गानों की धुन पर थिरकने लगे.

चंडीगढ़ कार्निवल में विटेंज कारों ने लोगों को खूब आकर्षित किया. ट्राइसिटी से लोग अपनी विंटेज कारों को लेकर कार्निवल में पहुंचे. वहीं यहां अपनी विंटेज कार लिए पहुंचे लोगों ने कहा कि विंटेज कार का शौक महंगा है लेकिन ये इन कारों में पुरानी यादें बसी है. इन्हें लेकर लोग कई जगह जाते हैं. रास्ते में कार बंद होती है लेकिन उसे बड़े प्यार से ठीक कर फिर सफर पर निकल पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में फार्म हाउस मालिक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

चंडीगढ़ कार्निवल में विंटेज कारों का कलेक्शन (Collection vintage cars in Chandigarh Carnival) तो था ही साथ में गवर्नमेंट म्यूजियम में आर्ट गैलरी में वर्कशॉप आर्टिस्ट्स फ्रॉम अलग-अलग देशों साउथ कोरिया, नेपाल और बांग्लादेश के आर्टिस्ट की तरफ से भी वर्कशॉप लगाई गई. शाम होते-होते पंजाबी म्यूजिकल इवनिंग के तौर पर पंजाबी सिंगर जस्सी गिल और बब्बल राय ने अपने संगीत भरे अंदाज के साथ शाम को रंगीन किया.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में मोबाइल टावर चढ़ा व्यक्ति, 6 घंटे बाद प्रशासन ने ऐसे उतारा नीचे

चंडीगढ़: चंडीगढ़ कार्निवल के दूसरे दिन कई तरह कला और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. देसी-विदेशी खानों के साथ-साथ कला से जुड़ी पेंटिंग एग्जीबिशन आकर्षण का केंद्र रही. पंजाबी ढोल और हरियाणवी संगीत में दर्शक नाचने के लिए मजबूर हुए.

चंडीगढ़ कार्निवल (Craft Exhibition at Chandigarh Carnival) में क्राफ्ट एग्जिबिशन और फूड कोर्ट का दर्शकों ने खूब आनंद लिया. वहीं सरकारी विभागों के साथ-साथ विदेशों को जाने वाली ट्रैवल कंपनियां और बिजनेस कंपनियां भी मौजूद रही. इस दौरान लाइव पेंटिंग के साथ-साथ, कॉल आर्ट एग्जिबिशन, 3 डी पेंटिंग, लाइफ पेंटिंग एग्जिबिशन लगाए गए.

इसके साथ ही गवर्नमेंट सोसाइटी और यूटी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से संगीत के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई. वहीं इस बार के कार्निवल में जहां बड़े झूले गायब थे. तो ऐसे में उनकी जगह बच्चों के लिए गुब्बारे के झूलों का इंतजाम किया गया था.

वहीं बच्चों और बड़ों ने अपने चेहरे पर टैटू मेकिंग, स्केच मेकिंग भी करवा वहीं साथ में कल्चर परफॉर्मेंस में अलग-अलग राज्यों की संस्कृति का नाच दिखाया गया. लोगों ने भी इस नृत्य को काफी पसंद किया और विदेशी लोग भी गानों की धुन पर थिरकने लगे.

चंडीगढ़ कार्निवल में विटेंज कारों ने लोगों को खूब आकर्षित किया. ट्राइसिटी से लोग अपनी विंटेज कारों को लेकर कार्निवल में पहुंचे. वहीं यहां अपनी विंटेज कार लिए पहुंचे लोगों ने कहा कि विंटेज कार का शौक महंगा है लेकिन ये इन कारों में पुरानी यादें बसी है. इन्हें लेकर लोग कई जगह जाते हैं. रास्ते में कार बंद होती है लेकिन उसे बड़े प्यार से ठीक कर फिर सफर पर निकल पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में फार्म हाउस मालिक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

चंडीगढ़ कार्निवल में विंटेज कारों का कलेक्शन (Collection vintage cars in Chandigarh Carnival) तो था ही साथ में गवर्नमेंट म्यूजियम में आर्ट गैलरी में वर्कशॉप आर्टिस्ट्स फ्रॉम अलग-अलग देशों साउथ कोरिया, नेपाल और बांग्लादेश के आर्टिस्ट की तरफ से भी वर्कशॉप लगाई गई. शाम होते-होते पंजाबी म्यूजिकल इवनिंग के तौर पर पंजाबी सिंगर जस्सी गिल और बब्बल राय ने अपने संगीत भरे अंदाज के साथ शाम को रंगीन किया.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में मोबाइल टावर चढ़ा व्यक्ति, 6 घंटे बाद प्रशासन ने ऐसे उतारा नीचे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.