ETV Bharat / state

चंडीगढ़ भूतिया बंगला: रिटायर्ड मेजर हरचरण सिंह फिर से अस्पताल में कराए गए भर्ती - haryana news in hindi

चंडीगढ़ भूतिया बंगला से रेस्क्यू किए गए रिटायर्ड मेजर हरचरण सिंह चड्ढा को एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बता दें कि मेजर के बेटे सर्वप्रीत चड्ढा के कहने पर मेजर को डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन एसडीएम रूपेश कुमार द्वारा बेटे को कस्टडी देने से इंकार करने पर मेजर को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

bhootiya bungalow in chandigarh
bhootiya bungalow in chandigarh
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 7:44 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर-36 स्थित मकान नंबर 1588 भूतिया बंगले से रेस्क्यू किए गए मेजर हरचरण सिंह चड्ढा (Retired Major Harcharan Singh Chadha) और उनकी बेटी जीवजोत अभी भी सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच में भर्ती हैं. हालांकि सोमवार सुबह मेजर चड्ढा को जीएमसीएच-32 से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन देर शाम उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती किया गया है. बता दें कि अस्पताल प्रबंधन ने मेजर चड्ढा के बेटे सर्वप्रीत चड्ढा के कहने पर उन्हें इमरजेंसी से डिस्चार्ज किया था, लेकिन एसडीएम रूपेश कुमार ने सर्वप्रीत को मेजर की कस्टडी देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद मेजर चड्ढा को पहले ओल्ड एज होम सेक्टर-15 में रहने के लिए भेजा गया, लेकिन मेजर चड्ढा के इंकार करने पर उन्हें देर शाम दोबारा से अस्पताल में भर्ती किया गया है.

गौरतलब है कि मेजर चड्ढा के बेटे सर्वप्रीत ने खुद मेडिकल देखभाल से आधार पर पिता को डिस्चार्ज कराया था, लेकिन एसडीएम ने बेटे की दलील पर इंकार करते हुए मेडिकल टीम से फिटनेस रिपोर्ट मिलने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज करने की बात कही है. वहीं जंगल बन चुके घर से रेस्क्यू किए गए मेजर हरचरण चड्ढा और उनकी बेटी को रेस्क्यू करने के बाद सोमवार को घर की सफाई भी की गई. एसडीएम के निर्देशानुसार हॉल्ट्रीकल्चर डिपार्टमेंट ने पुलिस की मौजूदगी में घर की सफाई की और घने जंगल का रूप ले चुके घर का सोमवार शाम तक आधा हिस्सा ही साफ किया गया.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ भूतिया बंगला: सालों पहले घर में कैद हुए रिटायर्ड मेजर और उनकी बेटी, पुलिस ने किया रेस्क्यू

क्या है पूरा मामला- दरअसल 25 फरवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर 36 के हाउस नंबर 1588 में 94 वर्षीय रिटायर्ड मेजर हरचरण सिंह और उनकी 58 वर्षीय बेटी जीवजोत बेहद अजीब हालत में मिले थे. जिन्होंने खुद को कई साल पहले इस घर में कैद कर (bhootiya bungalow in chandigarh) लिया था. जिससे घर के अंदर बड़े-बड़े पेड़ और झाड़ियां उग आई थी. जिसके चलते लोगों ने इस घर को भूत बंगला कहना शुरू कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मेजर हरचरण सिंह और उनकी बेटी को रेस्क्यू कर घर से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करा (Chandigarh major and daughter rescue) दिया था. जहां दोनों का इलाज चल रहा था. जिसके बाद मेजर चड्ढा के बेटे ने मेजर को इमरजेंसी से डिस्चार्ज करा लिया था, लेकिन मेजर चड्ढा के इंकार के बाद देर शाम उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर-36 स्थित मकान नंबर 1588 भूतिया बंगले से रेस्क्यू किए गए मेजर हरचरण सिंह चड्ढा (Retired Major Harcharan Singh Chadha) और उनकी बेटी जीवजोत अभी भी सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच में भर्ती हैं. हालांकि सोमवार सुबह मेजर चड्ढा को जीएमसीएच-32 से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन देर शाम उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती किया गया है. बता दें कि अस्पताल प्रबंधन ने मेजर चड्ढा के बेटे सर्वप्रीत चड्ढा के कहने पर उन्हें इमरजेंसी से डिस्चार्ज किया था, लेकिन एसडीएम रूपेश कुमार ने सर्वप्रीत को मेजर की कस्टडी देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद मेजर चड्ढा को पहले ओल्ड एज होम सेक्टर-15 में रहने के लिए भेजा गया, लेकिन मेजर चड्ढा के इंकार करने पर उन्हें देर शाम दोबारा से अस्पताल में भर्ती किया गया है.

गौरतलब है कि मेजर चड्ढा के बेटे सर्वप्रीत ने खुद मेडिकल देखभाल से आधार पर पिता को डिस्चार्ज कराया था, लेकिन एसडीएम ने बेटे की दलील पर इंकार करते हुए मेडिकल टीम से फिटनेस रिपोर्ट मिलने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज करने की बात कही है. वहीं जंगल बन चुके घर से रेस्क्यू किए गए मेजर हरचरण चड्ढा और उनकी बेटी को रेस्क्यू करने के बाद सोमवार को घर की सफाई भी की गई. एसडीएम के निर्देशानुसार हॉल्ट्रीकल्चर डिपार्टमेंट ने पुलिस की मौजूदगी में घर की सफाई की और घने जंगल का रूप ले चुके घर का सोमवार शाम तक आधा हिस्सा ही साफ किया गया.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ भूतिया बंगला: सालों पहले घर में कैद हुए रिटायर्ड मेजर और उनकी बेटी, पुलिस ने किया रेस्क्यू

क्या है पूरा मामला- दरअसल 25 फरवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर 36 के हाउस नंबर 1588 में 94 वर्षीय रिटायर्ड मेजर हरचरण सिंह और उनकी 58 वर्षीय बेटी जीवजोत बेहद अजीब हालत में मिले थे. जिन्होंने खुद को कई साल पहले इस घर में कैद कर (bhootiya bungalow in chandigarh) लिया था. जिससे घर के अंदर बड़े-बड़े पेड़ और झाड़ियां उग आई थी. जिसके चलते लोगों ने इस घर को भूत बंगला कहना शुरू कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मेजर हरचरण सिंह और उनकी बेटी को रेस्क्यू कर घर से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करा (Chandigarh major and daughter rescue) दिया था. जहां दोनों का इलाज चल रहा था. जिसके बाद मेजर चड्ढा के बेटे ने मेजर को इमरजेंसी से डिस्चार्ज करा लिया था, लेकिन मेजर चड्ढा के इंकार के बाद देर शाम उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.