चंडीगढ़: रविवार को गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन में सेंट्रल सर्विस रूल्स को एडॉप्ट (central service rules in Chandigarh) करने की घोषणा की. धनास में पुलिस कर्मियों के लिए बनाए गए घरों का उद्घाटन करने के बाद अपने भाषण में गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसकी अधिसूचना कल यानी सोमवार को जारी कर दी जाएगी.
गृहमंत्री ने चंडीगढ़ प्रशासन के सभी कर्मचारियों की सेवा शर्तों को केंद्र की सेवा नियमों के साथ जोड़ने का फैसला किया है. इससे कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 58 से 60 वर्ष हो जाएगी. वहीं, शिक्षा विभाग से जुड़े सभी कर्मचारी और अधिकारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल हो जाएगी. इसके साथ कर्मचारी बाल शिक्षा भत्ते के हकदार हो जाएंगे. केंद्र के कर्मचारियों की तरह चंडीगढ़ की महिला कर्मचारियों को चाइल्ड केयर के लिए दो साल की छुट्टी मिलेगी.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चंडीगढ़ के कर्मचारियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये फैसला किया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. कर्मचारियों को एक अप्रैल 2022 से इसका लाभ मिलेगा. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चंडीगढ़ के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये घोषणा की है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP